नई दिल्ली: नरगिस बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में शुमार थीं. नेशनल अवॉर्ड विनर नरगिस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने तीनों बच्चों की परवरिश के लिए फिल्मों से दूरी बना ली. नरगिस ने फ़िल्म अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी. तीनों बच्चों में से सबसे अधिक लाडले संजय दत्त थे. संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों के बारे में लोगों को पता चला था. लेकिन आज हम आपको संजय दत्त की जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो.


इस बात का खुलासा संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने किया है. प्रिया दत्त ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि एक समय ऐस था जब मां संजय को ‘गे’ समझने लगी थीं.


किताब में प्रिया दत्त ने बताया है कि उनकी मां नरगिस दत्त संजय पर बहुत अधिक भरोसा करती थीं. उन्हें पूरा भरोसा था कि संजय ड्रग्स नहीं लेता है. जब कुछ लोगों ने संजय के ड्रग्स के उन्हें बताया तो वो कहती थीं, "मेरा बेटा कभी शराब नहीं पीता और ना ही उसने कभी ड्रग्स को हाथ लगात है."


प्रिया दत्त ने अपनी बायॉग्रफी में खुलासा किया कि उन्होंने नरगिस दत्त को एक बार अपनी एक दोस्त से संजय के बारे में बात करते सुना था, जिसमें वह कह रहीं थी, ''संजय का कमरा हमेशा बंद रहता है, क्योंकि उसके दोस्त वहां रहते हैं? क्या बड़ी बात है? मुझे उम्मीद है कि वह समलैंगिक नहीं है.''


संजय की बहन नर्मता ने अपनी किताब में बताया था कि कभी-कभी संजय की हरकतों की वजह से मां काफी परेशान हो जाया करती थीं. वह कभी-कभी संजय को सुअर, उल्लू और गधा तक बोल देती थीं.


हालांकि, संजय ने ड्रग्स की लत से छुटकारा पाने के लिए कड़ी मेहनत की. आज वह बॉलीवुड में फेमस एक्टर में से एक हैं. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं. संजय दत्त अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन नरगिस ये सब अपनी आंखों से देखने के लिए अब इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं. जब संजय 22 वर्ष के थे उनकी पहली फिल्म 'रॉकी' की रिलीज से कुछ दिन पहले उनकी मां नरगिस की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें:


लॉकडाउन के बीच Disha patani का डांस वीडियो आया सामने, जबरदस्त डांस मूव्स करती आईं नजर


Corona वॉरियर्स पर हमला करने वालों पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- इन कायरों को सबक सिखाना चाहिए