Naseeruddin Shah Birthday: नसीरुद्दीन शाह ने पिता के खिलाफ जाकर रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम, इस वजह से झेलना पड़ा था रिजेक्शन!
Naseeruddin Shah Career:नसीर ने स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया इस दौरान आर्ट की तरफ नसीर का झुकाव बढ़ गया.
Naseeruddin Shah Life Facts: आज बेहतरीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया है. नसीर एक नवाब फैमिली से आते हैं. उनका जन्म 20 जुलाई 1950 को हुआ था. उनके पिता उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे. ऐसे में पिता के खिलाफ जाकर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
नसीर ने स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया इस दौरान आर्ट की तरफ नसीर का झुकाव बढ़ गया. वो एक्टिंग में अच्छे थे दिल्ली में NSD में एडमिशन ले लिया हालांकि एक्टिंग में माहिर होने के बाद भी उन्हें उनके साधारण कद-काठी के चलते रिजेक्शन झेलना पड़ता था. लेकिन एक दिन उनकी मुलाकात फिल्ममेकर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) से हो गई.
श्याम को उनके अंदर छुपा कलाकार नजर आ गया. बस यहीं से नसीर के एक्टिंग करियर की भी शुरुआत हो गई. उनकी पहली फिल्म निशांत थी. उन्होंने स्पर्श, इकबाल, पार, कर्मा जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. नसीर ने अपनी जिंदगी के 60 साल फिल्म इंडस्ट्री के नाम किए हैं और इस दौरान 100 से ज्यादा फिल्में बॉलीवुड को दी हैं.
उन्होंने करियर में हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी जैसी अलग-अलग भाषाओं में फिल्में बनाई हैं. नसीर ने 1982 में रत्ना से दूसरी शादी की थी.
गुरु दत्त और वहीदा रहमान की नजदीकियों से परेशान हो गई थीं Geeta Dutt, उठा लिया था ये कदम!