Naseeruddin Shah ने PM Modi से की अपील, कहा- 'आगे आकर नफरत के जहर को फैलने से रोकें प्रधानमंत्री'
Naseeruddin Shah On Prophet Row: पैगंबर मोहम्मद पर दिए नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मसले पर बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है.
Naseeruddin Shah On Prophet Row: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर दिए नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान से देश समेत दुनिया में इस वक़्त माहौल गरम है. तमाम सेलिब्रिटीज इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस मुद्दे पर अपना-अपना पक्ष रखा. वहीं, अब इस मामले पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मसले पर बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को नसीहत दी है.
नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा?
अपना पक्ष रखते हुए नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी से इस जहर को रोकने के लिए कहा है. उन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मैं पीएम मोदी से ये अपील करना चाहूंगा कि लोगों में कुछ अच्छी समझ डालें. अगर उनका ये मानना है कि हरिद्वार के धर्म संसद में जो कुछ भी कहा गया है, उन्हें ऐसा कहने देना चाहिए और अगर नहीं, तो उन्हें ऐसा कहना चाहिए.'
View this post on Instagram
नसीरुद्दीन शाह ने और क्या कहा
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Controversy) ने आगे कहा कि, ‘पीएम जिन नफरत फैलाने वालों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं, उन्हें इसे लेकर कुछ करना होगा. इस जहर को बढ़ने से रोकने के लिए जो जरूरी कदम हो वो उठाने होंगे.’ वहीं, नसीरुद्दीन शाह ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बारे में बोलते हुए कहा कि, ‘महिला कोई मामूली एलीमेंट नहीं है. वो एक नेशनल स्पीकर है.’ उन्होंने कहा कि, उन्हें कोई ऐसा उदाहरण याद नहीं है जब किसी मुस्लिम ने हिंदू देवता पर इस तरह का कोई भड़काऊ भाषण दिया हो.
ये भी पढ़े