Naseeruddin Shah On His father : 'मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा कि मैं और वालिद साहब अपने रिश्ते सुधार नहीं पाए'
Naseeruddin Shah On His father Relation : नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों से एक हैं. करीब 200 फिल्मों अपनी अदाकारी परोसने वाले नसीर साहब के साथ काम करने का सपना शायद हर कलाकार देखता है.
Naseeruddin Shah On His father : बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों से एक हैं. करीब 200 फिल्मों अपनी अदाकारी परोसने वाले नसीर साहब एक ऐसे अभीनेता हैं जिनके साथ काम करने का सपना शायद हर कलाकार देखता है, लेकिन क्या आपन जानते हैं पर्दे पर जान फूंकने वाले नसीर साहब असल जिंदगी में बहुत खराब स्टूडेंट थे. इतना नहीं इन्ही वजहों से उनके पिता से उनकी कुछ खास नहीं बन पाई क्योंकि उनके पिता को एक्टर से काफी ज्याद उम्मीदें थीं वो चाहते थे कि वो डॉक्यर, इंजीनियर जैसा कुछ बने, लेकिन नसीरुद्दीन शाह ने अभिनेता बनना चुनना और एनसीडी में कदम रख लिया.
कुछ वक्त पहले 'द अनुपम खेर' शो के अनुपम खेर से बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने बताया था, 'मैं बहुत बुरा स्टूडेंट था, क्लास में हमेशा लास्ट आता था. फिजिक्स, कैमिस्ट्री या कुछ भी मुझे कुछ समझ नहीं आता था सिवाए लिट्रेचर के. वालिद साहब चाहते थे कि मैं कुछ अच्छा करूं जैसे डॉक्टर बन जाऊं, इंजीनियर बन जाऊं या फौज में चला जाऊं, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. शायद मेरे वालिद साहब को मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वो हमेशा मुझसे ना उम्मीद रहे. इस बात का मुझे हमेशा अफसोस रहेगा कि हम अपने रिश्ते सुधार नहीं पाए. उसका ग़म है....'
'मेरे वालिद साहब ने मेरा कोई काम नहीं देखा, कोई स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखा. कोई फिल्म नहीं देखी सिवाए एक फिल्म के जो मेरी सबसे पहली फिल्म थी 'निशांत' जिसको देखकर वो काफी खुश हुए थे'. इसके अलावा भी इस इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने अपनी जिंदगी से जुड़ी और भी ढेर सारी बाते बताई हैं देखें वीडियो.