एक बार फिर संगीत गुरु के किरदार में दिखेंगे नसीरुद्दीन शाह, 'बंदिश बैंडिट्स' 4 अगस्त को होगी रिलीज
अमेज़न प्राइम वीडियो के आगामी शो ‘बंदिश बैंडिट्स’ जल्द ही आने वालो दिनों में रिलीज होने वाला है. एक बार फिर से नसीरुद्दीन शाह संगीत के गुरु के रोल में दिखाई देंगे.
![एक बार फिर संगीत गुरु के किरदार में दिखेंगे नसीरुद्दीन शाह, 'बंदिश बैंडिट्स' 4 अगस्त को होगी रिलीज Nasiruddin Shah will be seen once again in the role of music guru, Bandish Bandits will be released on August 4 एक बार फिर संगीत गुरु के किरदार में दिखेंगे नसीरुद्दीन शाह, 'बंदिश बैंडिट्स' 4 अगस्त को होगी रिलीज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/27224906/Bandish.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेजन प्राइम वीडियो का आगामी शो 'बंदिश बैंडिट्स' जो कि 4 अगस्त को रिलीज होने वाला है, इसमें श्रेया चौधरी जैसी शानदार स्टार कास्ट शामिल हैं. जो महत्वाकांक्षी पॉप सेंसेशन तमन्ना का किरदार निभा रही हैं. ऋत्विक भौमिक यहां शास्त्रीय संगीत कौतुक 'राधे' का किरदार निभा रहे हैं और नसीरुद्दीन शाह राधे के गुरुजी 'पंडित राधामोहन राठौड़' का किरदार निभा रहे हैं.
आपको बता दें, निर्देशक-निर्मा और लेखक जॉन मैथ्यू माथन की फिल्म सरफ़रोश में नसीरुद्दीन शाह ने मशहूर गजल गायक गुलफ़ाम हुसैन का किरदार निभाया था और एक बार फिर से नसीरुद्दीन शाह एक संगीत के गुरु के रोल में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'बंदिश बैंडिट्स' किरदार में तीन शेड्स थे यही कारण था कि मैं भी आनंद के साथ काम करना चाहता था. मैंने उनके काम और उनकी फिल्में देखी हैं और मुझे हमेशा यह पसंद आया है. यही एक कारण था जो मैं यह प्रॉजेक्ट करना चाहता था.'
अभिनेता ने आगे कहा, ‘दूसरा कारण यह था कि मुझे स्क्रीन पर गाना गाने में हमेशा थोड़ी परेशानी हुआ करती थी. मिर्जा गालिब ने मुझे इससे उभरने में मदद की और इस फिल्म ने मुझे प्लेबैक सिंगिंग के अपने डर को दूर करने में मदद की और यह बल्कि मुश्किल था, क्योंकि शास्त्रीय संगीत में इसके कुछ बहुत ही जटिल उतार-चढ़ाव थे और मैं अतुल की तरह इससे बहुत ज्यादा परिचित नहीं हूं, क्योंकि उनके पास शास्त्रीय संगीत से जुड़ा बैकग्राउंड है और मेरे पास नहीं है.''
नसीरुद्दीन ने बताया, ‘तो एक शास्त्रीय गायक के तरीके को आजमाने में बहुत मजा आया. तीसरी बात यह है कि वह एक पूर्ण रूप से अच्छा किरदार नहीं है, क्योंकि आम तौर पर बड़े अभिनेताओं के लिए लिखा गया किरदार या तो दुष्ट, विद्वान, मुनीम या दयालु, कोमल, डॉक्टर या पिता या ऐसा ही कुछ होता है.
उन्होंने आगे कहा, ‘एक उम्रदराज किरदार में कोई भी ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता और यह एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसमें इस किरदार को हमेशा एक सहानुभूतिपूर्ण प्रकाश में नहीं दिखाया गया है. बल्कि, वह इस श्रृंखला के पात्रों के साथ होने वाले हादसों के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं.
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस वेब सीरिज में कहानी जोधपुर की है. 'बंदिश बैंडिट्स' में एक रोमांचक मूल साउंडट्रैक भी है, जो प्रसिद्ध म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है और इस सीरीज के साथ वे अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इस सीसीज में 10 एपिसोड होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)