भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है. शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलावा भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या के जरिए साझा किए गए वीडियो में ये स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि सबसे पहले वो एक साथ चाल को मैच करते दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक, भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुडी शर्मा के साथ धमाकेदार डांस करते दिखाई देते हैं.
वीडियो में जो गाना सुनाई दे रहा है वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. हार्दिक पांड्या के जरिए शेयर किए वीडियो को अभी तक 15 से अधिक बार देखा गया है. इसके साथ ही फैंस कमेंट कर इस फैमिली वीडियो को प्यार भी काफी दे रहे हैं. पंखुड़ी शर्मा और नताशा स्टेनकोविक दोनों ने इस पर मजेदार इमोजी भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह पांड्या. आपने कमाल कर दिया.' इसी के साथ एक यूजर ने लिखा, ‘क्रिकेटरों के पास कोई काम नहीं बचा है.'
आपको बता दें, हार्दिक पांड्या इन दिनों IPL 2021 में बिजी चल रहे हैं. क्रिकेटर मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलकर अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं नताशा स्टेनकोविक अपना सारा समय अपने बच्चे के साथ बिता रही हैं. एक्ट्रेस को अक्सर शानदार वीडियो पोस्ट करते और फैंस का मनोरंजन करते देखा जाता है.