भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में से एक हैं. साल 2020 की शुरुआत एक्ट्रेस नताशा ने बताया था कि हार्दिक ने उन्हें सबसे रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया है और जल्द ही वो दोनों शादी करेंगे. अब नताशा ने एक बार फिर से बेहद ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है.





नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हार्दिक के साथ भी फोटोज शेयर करती दिखाई देती हैं. हाल ही में उन्होंने हार्दिक के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते वक्त उन्होंने अपने पति को Sunshine कहकर पुकारा. फोटो में नताशा हार्दिक को पूल में गाल पर किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों की इस फोटो को देखकर लगता है कि दोनों का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग है. नताशा और हार्दिक की इस फोटो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.





इससे पहले नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थीं. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘आप में से कुछ ने मुझसे ये सवाल पूछा कि प्रेगनेंसी के बाद आपने कैसे वजन कम किया. मैं न तो जिम करना पसंद करती हूं और न ही भारी ट्रेनिंग करना पसंद करती हूं. मैं एक अच्छी डाइट फॉलो करती हूं.'