Video: शादी के लिए परिवार संग वेन्यू पर रवाना हुईं वरुण धवन की मंगेतर नताशा, साथ में है शादी का जोड़ा और मिठाइयां
दो दिन बाद 24 जनवरी को वरुण और नताशा शाद की बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में टीम ब्राइड वेन्यू के लिए रवाना हो चुकी है. नताशा वेन्यू के लिए अपने परिवार के साथ रवाना हो चुकी हैं.
![Video: शादी के लिए परिवार संग वेन्यू पर रवाना हुईं वरुण धवन की मंगेतर नताशा, साथ में है शादी का जोड़ा और मिठाइयां Natasha dalal with family leaves for wedding venue alibag with a lot of wedding stuffs Video: शादी के लिए परिवार संग वेन्यू पर रवाना हुईं वरुण धवन की मंगेतर नताशा, साथ में है शादी का जोड़ा और मिठाइयां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22174301/141589036_160999235795365_6200638504252996319_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की शादी की तैयारियां काफी समय से चल रही हैं. दो दिन बाद 24 जनवरी को वरुण और नताशा शाद की बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में टीम ब्राइड वेन्यू के लिए रवाना हो चुकी है. नताशा वेन्यू के लिए अपने परिवार के साथ रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान नताशा और उनके परिवार के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
शादी के वेन्यू पर कपल के शादी के शादी के जोड़े से लेकर तमाम फूल और मिठाईयां भी पहुंच रही हैं. शादी की रस्मों के लिए वरुण धवन का परिवार भी रवाना हो चुकी है और जल्द ही वरुण धवन भी वेन्यू के लिए निकलने वाले हैं. बहुत जल्द शादी की रस्में अलीबाग स्थित शादी के वेन्यू पर शुरू होने वाली हैं.
सामने आई तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद साफ है कि नताशा के चेहरे पर शादी वाला ग्लो और खुशी खूब दिखाई दे रही है. बता दें कि वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं और काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में फैंस भी इनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं.View this post on Instagram
24 जनवरी को जिस रिसॉर्ट में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होने वाली है उसका नाम 'द मैन्शन हाउस' है, जो एक एकड़ में फैला हुआ है. बताया जा रहा है कि नताशा जहां वेन्यू के लिए रवाना हो चुकी हैं तो वहीं वरुण धवन भी आज ही वेन्यू पर पहुंचेगे जिसके बाद इनकी शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Exclusive: अलीबाग में होगी शादी, मुंबई में रिसेप्शन... ऐसी है वरुण-नताशा की शादी की तैयारियां अपना वेडिंग ड्रैस खुद डिजाइन करेंगी वरुण धवन की दुल्हनिया...View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)