शिव कुमार सुब्रमण्यम न सिर्फ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ही थे बल्कि एक अच्छे स्क्रीन राइटर भी थे. देर रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इस बारे में जानकारी दी. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सुब्रमण्यम ने टीवी की दुनिया में भी काफी अच्छा काम किया था. सबसे ज्यादा उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. टीवी शो मुक्ति बंधन के जरिए, इस शो के जरिए घर-घर में उन्होंने अलग पहचान बना ली थी.


साल 2011 में शिव कुमार सुब्रमण्यम ने कलर्स चैनल के शो मुक्ति बंधन में ईश्वरलाल मोतीलाल विरानी की भूमिका निभाई थी, जिसे भगवान से भी डर नहीं लगता था. उन्हें सफल होने के लिए अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास था. इस शो में सुब्रमण्यम को काफी पसंद किया गया था, जिसके लिए उन्हें टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि ये शो ज्यादा दिनों तक फैंस पर अपना जादू नहीं बिखेर पाया, बाद में इसका समय बदलकर 11 बजे रात को प्रसारित किया जाने लगा.






उसके कुछ महीनों बाद ही ये शो बंद हो गया. लेकिन शिव कुमार सुब्रमण्यम को मिस्टर आईएम विरानी के किरदार में पहचान मिल गई. उसके बाद शिव कुमार सुब्रॅमण्यम को टीवी शो किस्मत और प्रधानमंत्री आज के भारती की कहानी में देखा गया. वहीं आखिरी बार वो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म मीनाक्षी सुंदरश्र्वर में सान्या मल्होत्रा के संग देखा गया था. इसके अलावा रॉकी हैंडसम, हिचकी , 2 स्टेट्स और कमीने सहित कई फिल्मों में काम कर चुके थे. 2 स्टेट्स में वो आलिया के पिता की भूमिका में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें:- Shahid Kapoors Jersey Postponed: KGF 2 के साथ नहीं रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की जर्सी, मेकर्स ने तारीख बदली


ये भी पढ़ें:- अनिल कपूर को उनके बेटे ने ऑफर की थी फिल्म 'थार', एक्टर ने खुद खुलासा करते हुए कही ये बात