Ananya Chatterjee Troll on Natu Natu: साउथ फिल्म ‘आरआरआर’ के मोस्ट पॉपुलर गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में आस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. पूरा देश ‘नाटू-नाटू’ की ऑस्कर जीत का जश्न मना रहा है.हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने 95वें एकेडमी अवॉर्ड कमेटी के फैसले पर सवाल उठाए हैं. कुछ ने ये भी सवाल खड़े किए हैं कि ‘नाटू-नाटू’ गाना सच में एकेडमी अवॉर्ड के लायक है या नहीं? नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस अनन्या चटर्जी ने भी पूछा था कि क्या उन्हें 'नाटू नाटू' की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस करना चाहिए? हालांकि एक्ट्रेस को इस सवाल पर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
अनन्या ने पोस्ट कर 'नाटू नाटू' पर खड़े किए थे सवाल
बता दें कि अनन्या ने 'नाटू नाटू' की ऑस्कर जीत के बाद एक फेसबुक पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है, क्या मुझे 'नाटू नाटू' के बारे में गर्व महसूस करना है? हम कहां जा रहे हैं? सब चुप क्यों हैं? क्या यह हमारी परफॉर्मेंस की लिस्ट में सबसे अच्छा है?????? आक्रोश बढ़ाता है !!!!"
यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर किया ट्रोल
एक्ट्रेस की ये पोस्ट बहुत यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्हे अब इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'क्रिटिसिज्म बंद करो और अच्छी फिल्में बनाओ. आपके 65% से ज्यादा इंडस्ट्री साथी पॉलिटिक्स में शामिल हो गए हैं, जिनमें से 25% पर मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपों का आरोप लगाया जा रहा है. एक सॉन्ग .या एक एक्ट की आलोचना करने से पहले जिसने विश्व स्तर पर कुछ हासिल किया है, तथाकथित छोटी-चाटा बंगाली मूवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करें जिसे ग्लोबल ऑडियंस दर्शकों द्वारा सराहा जाए!”
एक अन्य ने कमेंट किया, "लेकिन मैं आपकी ईर्ष्या और पब्लिसिटी पाने के तरीके को समझता हूं... मैं आपको इस कमेंट से पहले कभी नहीं जानता था.. लेकिन मैं अभी भी नहीं जानता कि आप कौन हैं और मैं नहीं चाहता... बेहतर होगा कि आप जो करते हैं उस पर ध्यान दें."
बता दें कि सोमवार को एसएस राजामौली की 'आरआरआर' का सुपरहिट गाना 'नाटू-नाटू' ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय फिल्मी गाना बन गया है. इसकी अट्रैक्टिव स्पीड और कोरियोग्राफी ने फिल्म की तरह ही दुनिया भर की ऑडियंस को मोहित कर लिया है.
ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Birthday Plans: शादी के बाद आलिया भट्ट के बर्थडे को खास बनाना चाहते हैं Ranbir Kapoor, बनाया ये शानदार प्लान