साउथ की क्वीन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हर जगह छाई हुई हैं. उनकी क्यूटनेस की वजह से फैंस ने उन्हें नेशनल क्रश (National Crush) का टाइटल तक दे रखा है. रश्मिका अपनी क्यूटनेट के साथ एक्टिंग से भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. साउथ में राज करने वाली रश्मिका अब बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. इस समय रश्मिका को फिल्म पुष्पा को लेकर खूब तारीफ मिल रही है. रश्मिका सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. वह फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं. इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपनी खुशी का राज बताया है.
रश्मिका वीडियो में डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में पानी का गिलास पकड़ा है और माइंड आई बिजनेस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वह अपने घर में इधर से उधर घूमती नजर आ रही हैं. रश्मिका ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लोग: रश्मिका तुम हमेशा इतनी खुश कैसे रहती हो? मै: उन्होंने इमोजी शेयर की.
फैंस ने किए कमेंट
रश्मिका के पोस्ट पर कई सारे सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. एली अवराम ने कमेंट किया- तुम क्यूटी हो. वहीं रश्मिका के फैंस की उनसे नजर नहीं हट रही है. एक फैन ने लिखा- इतनी क्यूट क्यों हो माइ गर्ल. वहीं दूसरे ने लिखा-हा. हमेशा बहुत खुश रहती हो. रश्मिका के इस वीडियो को 1.4 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं.
आपको बता दें रश्मिका को हाल ही में इंडस्ट्री में 5 साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से साल 2016 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह कई तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. वह जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. वह मिशन मजनू (Mission Majnu) में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ गुड बाय में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: मुंबई में 35 करोड़ के बंगले से लेकर खंडाला में फार्महाउस तक, फरहान अख्तर के पास हैं यह महंगी-महंगी चीजें!
टीवी की इस नागिन ने सिजलिंग लुक से लूटी महफिल, ग्लैमरस अदाएं देख धड़क उठा फैंस का दिल