National Film Awards: सुशांत सिंह राजपूत की Chhichhore को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
National Film Awards: आज 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की बेहतरीन फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है.
आज 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड(67th National Film Awards) की घोषणा कर दी गई है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) की बेहतरीन फिल्म छिछोरे(Chhichhore) को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है. ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया था. जो होस्टल लाइफ पर बेस्ड थी लेकिन फिल्म ने स्ट्रॉन्ग मैसेज आज के युवाओं को दिया था. यही कारण था कि फिल्म सीधे यूथ को छू गई. और खूब पसंद की गई. श्रद्धा और सुशांत के अलावा फिल्म में वरुण शर्मा(Varun Sharma), प्रतीक बब्बर(Prateik Babbar) के अलावा और भी कई एक्टर थे जिन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था.
फिल्म के लीड एक्टर का बीते साल हो चुका है निधन
वहीं भले ही इस साल छिछोरे फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला हो लेकिन ये दुखद है कि फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन बीते साल 14 जून को हुआ था. उन्होंने सुसाइड की जिसके बाद काफी हंगामा मचा था. उनके सुसाइड के कई कारण मीडिया में सामने आए जिसमें एक कारण था उनकी फिल्मों को प्रोत्साहन न मिलना. क्योकि बीते साल छिछोरे फिल्म को कोई भी अवॉर्ड नहीं दिया गया था. जबकि गली ब्वॉय जैसी फिल्म ने धूम मचाई थी. सुशांत की मौत के बाद ये मामला भी खूब गूंजा था.
कंगना रनौत बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
वहीं जहां बेस्ट फिल्म छिछोरे चुनी गई तो वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज वाजपेयी को भोंसले फिल्म के लिए दिया गया है. इस फिल्म के लिए मनोज वाजपेयी को काफी सराहा गया था. वहीं एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड गया है कंगना रनौत की झोली में. उन्हें मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है.