National Film Awards 2021: आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. छिछोरे फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज मुख्य किरदार में नजर आए थे.


फीचर फिल्म कैटेगरी अवॉर्ड्स
बेस्ट फिचर फिल्म -  ‘मारक्कर अरबिकादालिंते सिम्हम’  (मलयालम)
बेस्ट एक्ट्रेस - मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत
बेस्ट हिंदी फिल्म - छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म एवार्ड)
बेस्ट एक्टर - हिन्दी फिल्म भोंसले के लिए मनोज वाजपेयी और असुरन (तमिल) के लिए धनुष को संयुक्त रूप से.
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - केसरी - तेरी मिट्टी - B Praak
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी (ताशकंद फाइल्स के लिए)
बेस्ट डाइरेक्टर - बहत्तर हूरें के लिए संजय पूरण सिंह चौहान.
स्पेशल मेंशन - बिरयानी, जोनाकी पोरुआ, लता भगवान कारे, पिकासो.
बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) - विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म - हिन्दी फिल्म कस्तूरी.


आज 2019 में बनी फिल्मों के लिए घोषणा की जा रही है. ये घोषणा पिछले साल 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था. आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन एंट्री हुई थी. एंट्री की लास्ट डेट 17 फरवरी 2020 थी. एक जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक जो फिल्म Central Board of Film Certification से सर्टिफाइड हैं उनकी एंट्री इसमें है.



यह भी पढे़ं- 


Harman Baweja Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड, यहां देखिए शादी की तस्वीरें और वीडियो



Salman Khan और Aishwarya Rai के साथ बनाना चाहते थे Bajirao Mastani, अधूरा रह गया संजय लीला भंसाली का सपना
Superhit Scene: जब एक रेस्टोरेंट में खाना छोड़ Aishwarya Rai खाने लगी थीं हरी मिर्च, आसपास बैठे लोग भी हो गए थे हैरान