100 से ज्यादा नाटकों, 250 फिल्में, 350 से ज्यादा सीरियल्स में काम कर चुके हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नट्टू काका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नट्टू काका यानि घनश्याम नायक तकरीन 100 से ज्यादा नाटकों, 250 से भी अधिक फिल्मों और 350 से ज्यादा सीरियल में काम किया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितने सीनियर आर्टिस्ट हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक किरदार है जो यूं तो काफी सीनियर है लेकिन शो में उनकी अजीबो गरीब बातों को सुनकर दर्शक खूब ठहाके लगाते हैं. ये किरदार देखने में ऐसा लगता है जैसे हमारे ही घर का कोई अहम सदस्य हो क्योंकि ये इतना जीवंत कैरेक्टर है कि लोगों ने इसके साथ एक जुड़ाव महसूस किया है. हम बात कर रहे हैं जेठालाल की गडा इलेक्ट्रोनिक्स में काम करने वाले नट्टू काका की जिनका असली नाम है घनश्याम नायक.
सीनियर एक्टर हैं घनश्याम नायक
घनश्याम नायक इंडस्ट्री के काफी सीनियर एक्टर हैं जिन्हें छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक पर काम करने का अनुभव है. इन्हें बरसात, घातक, हम दिल दे चुके सनम में तो देखा जा ही चुका है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नट्टू काका यानि घनश्याम नायक तकरीन 100 से ज्यादा नाटकों, 250 से भी अधिक फिल्मों और 350 से ज्यादा सीरियल में काम किया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितने सीनियर आर्टिस्ट हैं.
कैंसर का करा रहे हैं इलाज
हाल ही में खबर आई है कि हमारे प्यारे नट्टू काकाे कैंसर से पीड़ित और एक बार फिर उनका इलाज चल रहा है. पहले वो ठीक हो गए थे लेकिन एक बार फिर उनकी कीमो सेशन शुरू किए गए हैं. इससे पहले वो लगातार शो की शूटिंग कर रहे थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार इतने फेमस हैं कि लोग अब इन्हें इनके असली नामों से नहीं पुकारते. जहां बाकी कलाकारों को इस बात की खुशी है तो वहीं नट्टू काका को कभी कभी यह बात खलती है कि लोग उनके असली नाम भूल चुके हैं. आज ये कलाकार कहीं भी जाएं लोग इन्हें इनके शो के किरदारों के नाम से ही बुलाते हैं जो अच्छी बात है लेकिन ये नहीं भूलते कि इनका एक असली नाम भी है.