मिसेज इंडिया वर्ल्ड Navdeep Kaur ने Sushmita Sen की तारीफ में कह डाली ये खास बात
Navdeep Kaur Revelation: नवदीप कौर (Navdeep Kaur) ने साल 2020-21 में मिसेज इंडिया वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. नवदीप का कहना है उन्हें बचपन से ही सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पर बहुत गर्व रहा है.
![मिसेज इंडिया वर्ल्ड Navdeep Kaur ने Sushmita Sen की तारीफ में कह डाली ये खास बात Navdeep Kaur Opened Up: Navdeep Kaur Is All Set To Represent India in Mrs World talk about Sushmita Sen मिसेज इंडिया वर्ल्ड Navdeep Kaur ने Sushmita Sen की तारीफ में कह डाली ये खास बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/2f3f97ebea99bbe34942378beeab59ed_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navdeep Kaur On Sushmita Sen: इस साल मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2020-2021 की विजेता का ताज नवदीप कौर (Navdeep Kaur) ने अपने नाम किया था. अब वो मिसेज वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए खूब तैयारी कर रही हैं. इस इवेंट का आयोजन लॉस वेगास, नेवादा में 15 जनवरी 2022 को होने वाला है. ओडिशा के स्टील हब में नवदीर कौर का जन्म हुआ और वहीं पली बढ़ीं. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में नवदीप ने मास्टर की डिग्री ली है और कंप्यूटर साइंस इंजीनियर भी हैं. नवदीप कौर की शादी सात साल पहले हुई थी और उनकी एक पांच साल की बेटी भी है जिसका नाम जसलीन है.
नवदीप कौर पिछले 6 सालों से शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र से जुड़ी हैं. अपने करियर की शुरुआत नवदीप ने कोटक महिंद्रा बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में की थी, जिसके बाद उन्होंने बतौर सहायक प्रोफेसर एक प्रबंधन संस्थान में काम भी किया. फिलहाल वो व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक हैं. इस बारे में बात करते हुए नवदीप कौरन ने कहा, 'मुझे बचपन से ही सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पर गर्व था और हमेशा अपने देश को वैश्विक मानचित्र में लाने की दीवानी थी.' नवदीप कौर के अनुसार उन्होंने हमेशा ही महिलाओं को प्रेरित करने और देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति दिलाने का सपना देखा है.
View this post on Instagram
नवदीप के अनुसार वो अपना सपना जी रही हैं और इसके लिए वो हर पहलू पर काम भी करने की कोशिश कर रही हैं जिससे मिसेज वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर अपना बेस्ट दे सकें. अंतरराष्ट्रीय संगठन लेडीज सर्कल इंडिया और राउरकेला सिटी सर्कल 172 से नवदीप कौर जुड़ी हुई हैं. यहां शिक्षा से वंचित बच्चों की महिलाएं शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करती हैं. नवदीप मिसेज वर्ल्ड 2021 जीतने और भारत को गौरवन्वित महसूस करवाने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं.
ये भी पढ़ें..
KBC 13: शो में आए सुरों के सरताज Sonu Nigam और Shan, बिग बी ने दोनों को दी अंताक्षरी में कड़ी टक्कर
Hrithik Roshan ने अपनी मां के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट, खुद को बताया भाग्यशाली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)