नए साल पर दिखा Navya Nanda का ये अंदाज़, गोल्डन शिमर शॉर्ट ड्रेस में नज़र आई बेहद खूबसूरत
न्यू ईयर सेलिब्रेशन की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नव्या नंदा(Navya Nanda) गोल्डन शिमर ड्रेस मे नज़र आ रही हैं, और वो इस आउटफिट में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. यही कारण है कि पोस्ट होते ही ये तस्वीरें वायरल भी हो गई हैं.
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन(Shweta Bachchan) भले ही लाइमलाइट में रहना पसंद न करती हों लेकिन सुर्खियों में वो फिर भी बनी ही रहती है. ठीक उसी तरह उनकी बेटी नव्या नंदा भी अक्सर चर्चा में रहती हैं, खासतौर से सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली अपनी तस्वीरों को लेकर. वहीं नए साल के मौके पर भी नव्या नंदा(Navya Nanda) की नई तस्वीर नज़र आई है जिसमें वो स्टाइलिश ही नहीं काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.
गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में आई नज़र
न्यू ईयर(New Year) सेलिब्रेशन की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नव्या गोल्डन शिमर ड्रेस मे नज़र आ रही हैं, और वो इस आउटफिट में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. यही कारण है कि पोस्ट होते ही ये तस्वीरें वायरल भी हो गई हैं. उनके फैंस को उनका ये अंदाज़ खूब भा रहा है. ये तस्वीरें न्यू ईयर ईव की हैं.
View this post on Instagram
क्रिसमस पर नानी के साथ शेयर की थी फोटो
न्यू ईयर से पहले नव्या ने क्रिसमस के मौके पर भी फोटोज़ शेयर किए थे. जिसमें वो नानी जया बच्चन के साथ नज़र आई थीं. वो भी हाथों में गुब्बारे लिए. क्रिसमस पर पूरे बच्चन परिवार ने एक साथ डिनर किया था. और नव्या ने अपने अकाउंट से पूरे परिवार की तस्वीर भी शेयर की थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या, श्वेता बच्चन, नव्या नंदा, उनके भाई नज़र आए थे.
View this post on Instagram
नव्या चलाती हैं खुद का हेल्थ केअर पोर्टल
नव्या नंदा ने जब ग्रेजुएशन कम्पलीट की तो अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि वो भी जल्द से जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है बल्कि नव्या खुद का हेल्थकेअर पोर्टल चलाती हैं जिसका नाम है ‘आरा हेल्थ’. वो इस पर पूरी तरह से फोकस किए हुए हैं. हालांकि इन सबसे इन बातों को दरकिनार नहीं किया जा सकता कि नव्या बॉलीवुड में एंट्री कभी करेंगी ही नहीं. वो स्टाइलिश हैं, खूबसूरत हैं, ऐसे में बॉलीवुड में डेब्यू की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें ः ड्रग्स केस की पूछताछ में फंसे Arjun Rampal के साथ Kangana Ranaut ने खिंचवाई तस्वीरें, फिल्म प्रमोशन के दौरान साथ आई नज़र