अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने उत्तराखंड के CM को दिया करारा जवाब, मुख्यमंत्री ने रिप्ट जींस पहनने पर दिया था विवादित बयान
Navya Nanda on Tirath Singh Rawat Ripped Jeans Remark: हाल ही में उतराखंड के नए बने सीएम तीरथ सिंह रावत ने लड़कियों की रिप्ड जींस को लेकर एक बयान दिया था. वहीं अब उनके बयान पर बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
![अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने उत्तराखंड के CM को दिया करारा जवाब, मुख्यमंत्री ने रिप्ट जींस पहनने पर दिया था विवादित बयान Navya nanda reacted to CM Tirath Rawats statement saying change our own mindset not our clothes अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने उत्तराखंड के CM को दिया करारा जवाब, मुख्यमंत्री ने रिप्ट जींस पहनने पर दिया था विवादित बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/18132816/navya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया था कि, रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है. वहीं नव्या ने सीएम के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और कहा कि, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए.
नव्या ने दिया सीएम तीरथ सिंह रावत को जवाब
नव्या ने सोशल मीडिया पर सीएम के इस बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, WTF, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए क्योंकि यहां हैरान करने वाली चीज सिर्फ ऐसे मेसेज और कॉमेंट्स हैं जिन्हें समाज में भेजा जा रहा है. इसके साथ ही नव्या ने एक गुस्से वाली इमोजी भी बनाई. नव्या बोलीं- गर्व से पहनूंगी रिप्ड जींस
क्या सीएम हमें सही माहौल दे सकते हैं - नव्या
नव्या ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि, क्या सीएम हमें सही माहौल दे सकते हैं. इसके अलावा नव्या ने एक दूसरी स्टोरी में अपनी रिप्ड जींस पहने हुए एक फोटो भी शेयर की और लिखा कि, मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी, थैंक्यू, और मैं इस जींस को गर्व से पहनूंगी.
ये था तीरथ सिंह रावत का बयान
तीरथ सिंह रावत ने कहा एक कार्यक्रम में कहा कि औरतों को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है. उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा. उन्होंने कहा, ''मैं जयपुर में एक कार्यक्रम में था और जब मैं जहाज में बैठा, तो मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थीं. मैंने जब उनकी तरफ देखा तो नीचे गमबूट थे. जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे. हाथ देखे तो कई कड़े थे. उनके साथ में दो बच्चे भी थे. उन्होंने कहा कि मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वो एनजीओ चलाती हैं. मैंने कहा कि समाज के बीच में घुटने फटे दिखते हैं, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार हैं ये?''
ये भी पढ़ें-
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के बाद शौविक की जमानत को भी बॉम्बे हाईकोर्ट में दी चुनौती
Kiara Advani ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, बोलीं- जिसके साथ वेकेशन पर गईं, उसे कर रही हूं डेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)