बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही शोबिज का हिस्सा न हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोविंग है. उन्होंने हाल ही में एक ट्रोल का करारा जवाब दिया है. ट्रोल ने कहा था कि उनकी मां श्वेता बच्चन के पास कोई जॉब नहीं हैं. यानी वह कोई नौकरी नहीं करती हैं.


दरअसल, नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने परिवार में कामकाजी महिलाओं का जिक्र किया. इन कामकाजी महिलाओं में नव्या ने अपनी मां श्वेता नंदा, दादी जया बच्चन और बुआ का नाम लिखा था. इस पोस्ट पर एक ताराकौर सिंह ने नाम के यूजर्स ने तंज भरे लहजे में पूछा,"आपकी मां कौन-सी नौकरी करती हैं?" इसके साथ हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया.


यहां देखिए नव्या नवेली नंदा का इंस्टाग्राम पोस्ट-





ट्रोल को दिया ये जवाब

नव्या नंदा ने इसके रिप्लाई में लिखा,"वह एक लेखिका हैं, डिजाइनर हैं, पत्नी हैं और एक मां हैं." नव्या के इस जवाब की उनके फैंस ने सराहना की और ट्रोल को जवाब देने के लिए तारीफ की. इतना ही नहीं नव्या ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया और लोगों से महिलाओं को नीचा या कम नहीं आंकने की अपील की.


यहां देखिए नव्या नवेली का जवाब



महिलाओं को नीचा ना दिखाएं


नव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,"एक मां और पत्नी होना पूरे दिन की नौकरी है. कृप्या घर चलाने वाली महिलाओं को नीचा न दिखाएं! एक जनरेशन की परवरिश करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाती हैं, उम्मीद करती हूं वो उनके योगदान बर्बाद करने के बजाय उन्हें सपोर्ट करेंगे."


पिता, मां और भाई के साथ नव्या-





ये भी पढ़ें-


हीरोइन बनेंगी या बिजनेस करेंगी? बिग बी की नातिन Navya Naveli ने करियर को लेकर फैसला किया


Sushant Singh Rajput की मौत से सदमे में थे Sandeep Nahar, सुसाइड के बाद सुचित्रा पिल्लई ने खोले कई राज