Navya Naveli Nanda shares pic with nani Jaya Bachchan: आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नेवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपने इंस्टाग्राम पर नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. नव्या (Navya Naveli Nanda) ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद दुपट्टा पहना था जबकि जया (Jaya Bachchan) ने फ्लोरल आउटफिट पहना था. दोनों ने कैमरे के लिए बड़ी-बड़ी स्माइल के साथ पोज़ दिया. फोटो शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन लिखा, 'नानी.' 







Navya Naveli Nanda and Jaya Bachchan: फोटो को माहीप कपूर और नताशा पूनावाला ने भी लाइक किया है, दोनों ने नव्या के पोस्ट पर दिल वाली इमोजी भेजी है. नव्या और जया के फैंस उन्हें साथ देखना पसंद करते हैं. वहीं, एक शख्स ने कमेंट किया कि कैसे वो पहली बार जया को इतनी प्यारी और बड़ी मुस्कान के साथ देख रहे थे. यूज़र ने लिखा, 'मैं पहली बार उनकी मुस्कान देख रहा हूं'. यहां तक कि लोगों का ध्यान जया और नव्या के पीछे रखी सिल्वर प्लेटेड कुर्सियों पर भी गया. एक यूज़र ने पूछा, 'क्या आपके पीछे की टेबल और कुर्सी सिल्वर प्लेटेड है?'


Navya Naveli Nanda on jaya Bachchan: नव्या, अपनी नानी जया से बेहद प्यार करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नव्या ने उन्हें इंस्पिरेशन बताया. नव्या ने कहा, मेरी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत मेरी नानी होगी. मैं उनके बहुत करीब हूं. मैं लगभग हर चीज के लिए उसके पास जाती हूं चाहे वह काम से संबंधित सलाह हो या व्यक्तिगत सलाहl. आपको बता दें कि नव्या, श्वेता बच्चन की बेटी हैं. उनके पिता एस्कॉर्ट्स के बिजनेसमैन निखिल नंदा हैं. नव्या इससे पहले फैमिली बिजनेस में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं और कह चुकी हैं कि वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आएंगी.



यह भी पढ़ेंः


Abhishek Bachchan ने किया था खुलासा, क्यों उन्होंने कभी अपनी पत्नी Aishwarya Rai को नहीं किया On Screen Kiss


Virender Sehwag से Shahid Afridi तक, इन 5 Famous Cricketers ने की अपनी Cousins और दोस्त की Ex-Wife से शादी