मुम्बई: पिछले साल मई महीने में जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजलि पांडे ने नवाज से तलाक लेने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था. ऐसा करते हुए आलिया ने नवाज पर कई तरह के संगीन आरोप लगाये थे. मगर अब आलिया अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी से तलाक नहीं लेना चाहती हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये जानने के लिए जब एबीपी न्यूज़ ने आलिया सिद्दीकी से संपर्क किया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एक बार फिर से अपने पति नवाज के साथ रहना चाहती हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नवाजुद्दीन पर एक अच्छे पति और अच्छे पिता नहीं नहीं होने के अलावा भी तरह-तरह के इल्जाम लगाने वाली आलिया के इस हृदय परिवर्तन के पीछे की वजह क्या है? संपर्क किये जाने पर आलिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "पिछले 10 दिनों से मैं कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही हूं. यही वजह है कि इस वक्त मैं मुम्बई में अपने घर में आइसोलेशन में रह ही हूं. ऐसे में मेरी 11 साल की बेटी सोरा और 6 साल का बेटा यानी की देखभाल खुद नवाज कर रहे हैं जो इस वक्त लखनऊ में शूटिंग में व्यस्त हैं. वहां पर शूटिंग में बेहद बिजी होने के बावजूद भी नवाज दोनों बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। दोनों बच्चों के खाने-पीने से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई और उनकी हर जरूरत का अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं. इतना ही नहीं, वो मेरी तबीयत और मेरी तमाम जरूरतों को लेकर भी अक्सर मुझे फोन करते हैं. उनकी इन बातों से मैं काफी इम्प्रेस हूं। नवाज का ये वाला अंदाज देखकर मैं काफी खुश हूं."
आलिया ने आगे कहा "नवाज की यही बात मेरे दिल को छू गई है. नवाज पहले अपने बच्चों पर कभी ध्यान नहीं दे पाते थे मगर अब उनका ये बदला हुआ रूप देखकर मैं हैरत में हूं."
आलिया ने नवाजुद्दीन से तलाक का नोटिस देने के बाद से पिछले एक साल में कई तरह के गंभीर किस्म के इल्जाम लगाये थे जिसमें उनके साथ बदतमीजी करने, उनकी और उनके बच्चों की उपेक्षा करने, अलग रहने के बावजूद उनके और उनके बच्चों की तमाम तरह की जरूरतों को पूरा नहीं करने के लिए पूरे पैसे नहीं देने जैसे तमाम इल्जाम शामिल हैं.
क्या अपने सारे गिले-शिकवे मिटाकर आलिया एक बार से नवाज के साथ रहने लगेंगी और क्या इसे लेकर उनकी नवाज से कोई बात भी हुई है? एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर आलिया कहती हैं, "मैं और नवाज दोनों मिलकर हमारे बीच पैदा हुई तमाम परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. आगे चलकर हम दोनों मिल-बैठकर अपनी तमाम गलतफहमियों को सुलझाएंगे. इसे लेकर हम दोनों में बातचीत हो रही है".
उल्लेखनीय है कि इस पूरे मसले को और अच्छी तरह से समझने के लिए हमने नवाजुद्दीन से भी संपर्क करने की कोशिश की, मगर खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया था. कोई जवाब मिलने पर हम उनका पक्ष भी आपके सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें: