नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बर्थडे पर रिलीज किया गया Ghoomketu का मज़ेदार Trailer, अभी देखें
नवाजुद्दीन की फिल्म 'घूमकेतु' जी5 पर 22 मई को रिलीज होगी. लॉकडाउन के बीच फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म घूमकेतु (Ghoomketu) का ट्रेलर रिलीज किया गया. 1 मिनट 56 सेंकड का ये ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यूट्यब पर ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म में नवाज के साथ मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में 'घूमकेतु' का रोल अदा कर रहे हैं. जो फिल्म का टाइटल भी है. वहीं अनुराग कश्यप फिल्म में एक पुलिस वाले बने हैं. 'घूमकेतु' की संता बुआ के रूप में ईला अरुण, उनके दद्दा के रूप में रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं. अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, लॉरेन गोटलिब और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगे.
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स नजर आएंगें. ज़ी5 पर फिल्म 'घूमकेतु' 22 मई को रिलीज होगी. पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कैसा है ट्रेलर ट्रेलर की शुरुआत में 'घूमकेतु' (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) अपनी एक स्क्रिप्ट संतो बुआ (ईला अरुण) को सुनाते हैं. लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती है. इसके बाद एक बच्चा 'घूमकेतु' से पूछता है तुम क्या करते हो? 'घूमकेतु' इस पर जवाब देता है स्ट्रगल करते हैं. इस पर बच्चा कहता है तुम घर से भागकर आये हो..वहीं उनके दद्दा (रघुबीर यादव) एक लेखक के रूप में 'घूमकेतु' को रिजेक्ट कर देते हैं. फिल्म में अनुराग कश्यप को एक भ्रष्ट पुलिस के रूप में दिखाया गया है. जिसे 30 दिनों के अंदर किसी लड़के को तलाश करना होता है. उनके सीनियर अधिकारी उन्हें धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा..जिसके बाद अऩुराग परेशान हो जाते हैं क्योंकि उनके पास लड़के की फोटो तक नहीं होती है.
उसी वक्त 'घूमकेतु' को पता चलता है कि उसके पास खुद को सफल लेखक साबित करने के लिए केवल 30 दिन हैं. ट्रेलर में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की एक झलकी भी दिखाई गई है. ट्रेलर में आपको मेगास्टार अमिताभ बच्चन और भव्य चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Bhojpuri Video Song: 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है मोनालिसा का ये भोजपुरी गाना
आखिर किस मजबूरी के चलते 'शराबी' फिल्म में अमिताभ अपना एक हाथ जेब में डाल कर रखते थे?