Nawazuddin Siddiqui On South Movies: बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के बुखार पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन आया सामने, बोले- 'ये सिर्फ एक फेज है'
Nawazuddin Siddiqui Reaction:बॉलीवुड में इस समय साउथ की फिल्में छाई हुई हैं. इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन सामने आया है.
![Nawazuddin Siddiqui On South Movies: बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के बुखार पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन आया सामने, बोले- 'ये सिर्फ एक फेज है' Nawazuddin Siddiqui On South Movies ruling Bollywood says this is just a phase Nawazuddin Siddiqui On South Movies: बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के बुखार पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन आया सामने, बोले- 'ये सिर्फ एक फेज है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/ef6934eb0ed9eb5ec10c510e2952a603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawazuddin Siddiqui On South Movies: बॉक्स ऑफिस पर इस समय साउथ की फिल्मों का बोलबाला है. आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इन फिल्मों ने इंडस्ट्री के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं. इन फिल्मों के आगे बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार भी नहीं टिक पा रहे हैं. साउथ का स्टारडम बढ़ता जा रहा है. कई साउथ की फिल्में के बॉलीवुड में रीमेक भी बन रहे हैं. इस पर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन सामने आया है. नवाज का कहना है कि यह सिर्फ एक फेज है. जो कुछ ही समय में चला जाएगा जैसे ही कोई हिंदी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बॉलीवुड ने ये ट्रेंड शुरू किया है जिसमें साउथ फिल्में हिंदी भाषा में रिलीज हो रही हैं. नवाज ने आगे कहा कि हम एक गलती जो कर रहे हैं वह ये है कि हम लगातार साउथ की फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं. यहां पर सबसे बड़ी गलती राइटर और कहानी के साथ है. हम ऑरिजिनल नहीं बना रहे हैं. सब कुछ रीमेक पर छोड़ रहे हैं. मुझे लगता है हमे इस गलती से सबक लेना चाहिए और ऑरिजिनल फिल्में बनानी चाहिए. जो बेहतर होगा.
View this post on Instagram
ये बस एक फेज है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि मुझे लगता है ये सिर्फ फेज है. अब जैसे ही कोई बॉलीवुड फिल्म आएगी और जब ये सुपरहिट हो जाएगी तो जो आप अभी कह रहे हैं वह बदल जाएगा. यहां पर हर फिल्म के बाद लोगों के विचार बदलते हैं. लोग सिर्फ उस फिल्म के बारे में बात करते हैं जो हिट होती है लेकिन अगर कोई हिंदी फिल्म इस समय आती है और सुपरहिट हो जाती है तो इससे लोगों को परसेप्शन बदल जाएगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में नवाज के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Dhaakad Release Date: कंगना रनौत की 'धाकड़' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, 'भूल भूलैया 2' से होगा क्लैश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)