ऐसा क्या हुआ कि Nawazuddin Siddiqui दो गानों की शूटिंग के बाद वापस लौटे अपने गांव?
महामारी के बीच ‘संगीन’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ गाने की शूटिंग करने के बाद ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने माता और परिवार के घर अपने गांव लौटना पड़ा.
महामारी के बीच दो बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अपनी मां और परिवार के साथ रहने के लिए अपने गृहनगर लौट आए हैं. साल 2020 में नवाजुद्दीन ने अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में अधिक से अधिक समय बिताया, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी गई तो वो वापस अपने काम पर लौट आए थे. नवाज़ुद्दीन ने लखनऊ में अपने एक गाने की शूटिंग की थी. जिसके बाद वो जोगीरा सारा रा रा की शूटिंग के लिए लखनऊ से लंदन चले गए. नवाज़ुद्दीन ने खुलासा किया कि ये उनके लिए बहुत व्यस्त था और उन्हे लगा कि उन्हे ब्रेक लेना चाहिए और डिटॉक्स के लिए जाना चाहिए.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वो इस समय अपने परिवार के साथ अपने घर में हैं और इससे बेहतर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, 'हर दिन मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि सब कुछ सामान्य हो जाए. देश के लिए चीजें बेहतर हो जाएं और ये कि हर कोई काम करना शुरू कर दे.' नवाजुद्दीन ने कहा, ‘अभी हालात बहुत बुरे हैं, मुझे यकीन नहीं है कि मैं मुंबई लौटूंगा.’
View this post on Instagram
नवाजुद्दीन ने अपने गाने की शूटिंग के समय के बारे में बताया, ‘मैंने जनवरी में 'संगीन' गाने की शूटिंग शुरू की थी. हम लंदन में इसके लिए शूटिंग कर रहे थे और ये पूरी तरह से खाली थी. लेकिन हमने बहुत सावधानी से शूटिंग की थी.' इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए है. पिछले साल उनकी पत्नी आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था. हालांकि उन्होंने इस साल मार्च में तलाक रद्द कर दिया.