बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं. फैंस उनके हर किरदार को पसंद करते हैं. वहीं हाल ही में नवाजुद्दीन और राधिका आप्टे के फिल्म 'रात अकेली है' रिलीज हुई है जिसमें नवाज़ ने सब-इंस्पेक्टर जटिल यादव का किरदार निभाया है. फिल्म में जटिल यादव अपने सांवले रंग को लेकर काफी परेशान रहते हैं और खुद को गोरा दिखाने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.



वहीं इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया कि वो रियल लाइफ में भी फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल किया करते थे, मगर उन सबसे कुछ नहीं हो पाया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'मैं कई फेयरनेस क्रीम इस्तेमाल कर चुका हूं. बल्कि एक बार तो मुझे पता ही नहीं चला कि जो मैं लगा रहा हूं वो फेयर एंड लवली नहीं, बल्कि कोई नकली क्रीम है. मैंने अपने आपको गोरा दिखाने के लिए काफी वक्त बर्बाद किया था.



उन्होंने आगे कहा कि- 'क्या आपने बॉलीवुड में किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को काला देखा है? पहले मुझे अपने रंग की वजह से हीन भावना वाली फीलिंग आती थी, मगर बाद में मैंने एक अच्छी चीज महसूस की कि अगर मैं अपने चेहरे का कुछ नहीं कर सकता तो मुझे अपने टैलेंट पर ध्यान देना चाहिए. मैं जानता था कि मेरी पर्सनैलिटी कुछ भी नहीं है, इसीलिए मुझे इस ट्रॉमा से निकलने में वक्त लगा, मुझे खुशी है कि मैं इससे बाहर निकल पाया.'