Nawazuddin Siddiqui Success Story: एक ऐसा एक्टर भी बॉलीवुड में है जिसे किसी फिल्म में बड़ा रोल हासिल करने में पूरे 12 साल लग गए. लेकिन जब काम मिला तो कुछ ही सालों में उस एक्टर ने देश से लेकर विदेश तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि, ‘मुझे एक्टिंग करने का विचार तब आया जब मैंने वडोदरा में पहली बार एक नाटक देखा. हमारा परिवार राम लीला को एक साथ देखता था. मेरे एक दोस्त ने राम की भूमिका निभाई और उन्हें मंच पर देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ. मैं खुद राम की भूमिका निभाने की कल्पना करता था.’






नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनका दाखिला हुआ और फर बाद में वो मुंबई आ गए. उन्होंने कहा,'' जब मैं मुंबई आया तो मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मैं अपने दोस्तों से पैसे उधार लेता था. मैं एक फ्लैट में चार लोगों के साथ रहता था.'






नवाजुद्दीन ने ये भी बताया था कि, ‘जब मैं मुंबई आया था तो मैं अपने संघर्ष की यात्रा पर था. बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए मैंने बहुl संघर्ष किया. मैंने अजीब काम भी किए कभी चौकीदार के रूप में, कभी धनिया बेचने का काम किया था. मैंने फिल्मों में काम करने के लिए लगभग 100 ऑडिशन दिए होंगे. लेकिन मैंने अपने करियर में हर एक भूमिका को निभाया है. चाहे वो कितनी भी छोटी क्यों न हो. मुझे सफलता मिलने में 12 साल लग गए थे. ये आसान बिल्कुल भी नहीं था.'' 


अपने गांव पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शुरू की पौधे लगाने की मुहिम


पहली डेट पर लड़की के सामने ही फूट फूट कर रोने लगे थे Nawazuddin Siddiqui