तीन दिनों तक NCB की कस्टडी में रहेंगे एक्टर एजाज खान, ड्रग्स मामले में हुई थी गिरफ्तारी
कोर्ट ने एनसीबी की मांग को मानते हुए ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड एक्टर एजाज खान की तीन दिन की कस्टडी जांच एजेंसी को दे दी है. जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि एजाज खान को बटाटा गैंग से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बीते दिन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे एजाज खान को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि बुधवार को एनसीबी ने एक ड्रग्स केस में नाम आने के बाद एजाज खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.
वहीं एएनआई के मुताबिक एनसीबी द्वार एजाज को बटाटा गैंग से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एजाज के घर से जांच एजेंसी ने 4.5 ग्राम एल्प्रोजोल टेवलेट्स भी बरामद की है. लेकिन गिरफ्तारी की वजह बटाटा गैंग से संबंध ही बताया जा रहा है
शादाब बटाटा और एजाज खान के बीच संबंध मिले हैं
एनसीबी ने कोर्ट में कहा था कि पिछले दिनों ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए शादाब बटाटा और एजाज खान के बीच संबंध मिले हैं. एनसीबी ने कहा कि हमें व्हाट्सएप चैट्स मिले हैं, वाइस नॉट्स मिले हैं जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि ड्रग्स मामले में एजाज खान संलिप्त हैं.एनसीबी ने कोर्ट में ये भी कहा कि वह दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती हैं. वहीं ये भी कहा गया कि एजाज एक प्रभावशाली व्यक्ति है और वे अपने रसूख का इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहे हैं. वहीं एजाज के वकील ने कोर्ट में कहा कि “एजाज के घर से कोई ड्रग्स नही मिली है. जो दवाइयां मिली हैं जब्त की गई हैं वे उनकी पत्नी की है.”
कई और खुलासे होने की उम्मीद
वहीं एनसीबी और एजाज के वकील की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने एजेंसी की मांग को मानते हुए एजाज की 3 दिन की कस्टडी की मंजूरी दे दी. जिसके बाद एजाज खान अब तीन दिन तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे. एनसीबी को उम्मीद हैं कि अब कई और बड़ी हस्तियों ड्रग्स कनेक्शन का पर्दाफाश होगा.
ये भी पढ़ें
मालदीव में पति के साथ समर एन्जॉय कर रही हैं Madhuri Dixit, सामने आईं रोमांटिक तस्वीर
कंगना रनौत ने राजस्थान लोकेशन पर पूरी की 'तेजस' की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट