NCB के समन के बाद दीपिका की मैनेजर करिश्मा का कुछ अता-पता नहीं: एनसीबी अधिकारी
जांच से जुड़े एनसीबी के एक अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया, "यह सच है कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से करिश्मा प्रकाश अनट्रेसेबल (गायब) हैं."
![NCB के समन के बाद दीपिका की मैनेजर करिश्मा का कुछ अता-पता नहीं: एनसीबी अधिकारी NCB officer says deepika padukone talent manager karishma prakash is unstable after summon NCB के समन के बाद दीपिका की मैनेजर करिश्मा का कुछ अता-पता नहीं: एनसीबी अधिकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01144501/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी करने के बाद कुछ अता-पता नहीं है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल की जांच कर रही है.
जांच से जुड़े एनसीबी के एक अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया, "यह सच है कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से करिश्मा प्रकाश अनट्रेसेबल (गायब) हैं."
अधिकारी ने कहा कि उनसे 27 अक्टूबर को एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. अधिकारी ने हालांकि ये भी कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
पिछले महीने एनसीबी ने 1.7 ग्राम चरस और सीबीडी ऑयल की कुछ बोतलें उनके घर से बरामद करने के बाद ताजा समन जारी किया था.
इससे पहले दीपिका और करिश्मा प्रकाश एक बार पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर हो चुकी है. एजेंसी ने करिश्मा प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से वह गायब हैं.
दीपिका के अलावा, एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी. एनसीबी ने इन तीनों अभिनेत्रियों के फोन को भी जब्त कर लिए थे और जांच के लिए फोरेंसिक विभाग भेज दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)