एक्ट्रेस नीलम (Neelam) अपनी फिल्मों के साथ ही निजी लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहीं हैं. ख़बरों की माने तो नीलम एक समय एक्टर गोविंदा के साथ सीरियस रिलेशन में रहीं थीं. कहते हैं दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को चाहते थे लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा से अलग होने के बाद नीलम की लाइफ में एक्टर बॉबी देओल की एंट्री हुई थी. 




जी हां, ख़बरों की मानें तो नीलम और बॉबी देओल एक समय ना सिर्फ एक-दूसरे को बेहद चाहने लगे थे बल्कि शादी तक करना चाहते थे. कहते हैं यह दोनों स्टार्स लगभग पांच सालों तक सीरियस रिलेशन में रहे थे. हालांकि, बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था, जिस पर दोनों ही स्टार्स ने कहा था कि यह आपसी सहमति से हुआ है. 


शुरू में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नीलम और बॉबी के ब्रेकअप के पीछे एक्ट्रेस पूजा भट्ट का हाथ है लेकिन ऐसा नहीं था. ख़बरों की मानें तो बॉबी के पिता एक्टर धर्मेंद्र इस बात के सख्त खिलाफ थे कि नीलम उनके घर की बहू बनें. वहीं, कहा तो ये भी जाता है कि बॉबी को लेकर नीलम के घरवाले भी खुश नहीं थे. इस वजह से बॉबी और नीलम को ना चाहते हुए भी एक-दूसरे से दूरियां बनाना पड़ीं और दोनों के बीच ब्रेक हो गया था. 




ब्रेकअप के बाद ऐसा माना जा रहा था कि नीलम फिर कभी देओल परिवार के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगी. लेकिन आपको बता दें कि नीलम काम के मामले में बेहद प्रैक्टिकल हैं और उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को किनारे रख एक्टर बॉबी देओल के बड़े भाई एक्टर सनी देओल के साथ फिल्म में काम किया था. बताते चलें कि नीलम को अग्निपथ, इल्ज़ाम,पाप की दुनिया, अफ़साना और घर का चिराग जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.