Bhojpuri News: स्लो मोशन में Neelam Giri ने लचकाई कमरिया, वीडियो देख तेजी से बढ़ने लगी फैंस की हार्टबीट
Neelam Giri Video : इस वीडियो में नीलम और एमके को ऊंची पहाड़ी पर किलर डांस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है.
Bhojpuri actress Neelam giri Video : भोजपुरी सिनेमा की हसीन अदाकाराओं में से एक नीलम गिरी अपने कातिलाना डांस मूव्स की वजह से खबरों के बाजार में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस की बलखाती अदाओं को यकीनन आपने हजारों दफा भोजपुरी गानों और फिल्मों में देखा होगा. लेकिन आज हम आपके लिए नीलम गिरी का एक ऐसा डांस वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आपकी धड़कने फास्ट फॉरवर्ड पर बढ़ने पर मजबूर हो जाएंगी.
आज इस स्पेशल स्टोरी में आप नीलम गिरी (Neelam Giri) को स्लो मोशन में डांस करता हुआ देख सकते हैं. इस खास वीडियो में नीलम गिरी रेड थाई स्लिट गाउन पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो के जरिए अपने खास दोस्त और कोरियोग्राफर को जन्मदिन की बधाइयां देती दिखी हैं.
इस वीडियो में नीलम और एमके को ऊंची पहाड़ी पर किलर डांस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. लहराती जुल्फें और ऊपर से शिल्पी राज के इस गाने ने वीडियो को काफी रोमांटिक टच दिया है. दर्शकों को नीलम का इठलाता अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में मशहूर सिंगर शिल्पी राज का 'दिलवा ले गइले राजा ' गाना बज रहा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को अभी तक 21,000 से भी ज्यादा दर्शक लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर चुके हैं. नीलम गिरी का ये नूरानी चेहरा फैंस का दिल पिघलाने में कामयाब रहा है. नीलम सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर उभरी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टा पर नीलम जल्द ही 2 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने जा रही हैं. जिस तरह से भोजपुरी सिनेमा से लेकर सोशल मीडिया पर नीलम की पूछ बढ़ रही है उसे देख तो यही लग रहा है कि नीलम जल्द ही ये आंकड़ा पार कर लेंगी.
यह भी पढ़ें- Ram Setu: अक्षय की फिल्म को हुआ वीकेंड का फायदा, 5वें दिन कमाई में हुआ इतना इजाफा