तलाक जैसे मुद्दे पर बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने अपनी राय बेबाकी से रखी है. उन्होंने खुलासा किया है पति से अलग होने का उनका फैसला नहीं था. उन्होंने कहा कि सिंगल मदर के तौर पर उन्होंने शाहिद कपूर की परवरिश की है.
तलाक पर नीलिमा अजीम की राय
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने कहा, “जब ब्रेक-अप होता है तब उसे तलाक कहा जाता है. तलाक पति-पत्नी दोनों के लिए दुख देने वाला होता है.” उन्होंने बताया कि जब उनका पंकज कपूर से तलाक हुआ तब उस वक्त शाहिद कपूर साढ़े तीन साल के थे. उन्होंने शाहिद कपूर को अकेले ही पाल पोसकर बड़ा किया. ये पंकज कपूर ही थे जो उन्हें छोड़कर आगे बढ़ गए. नीलिमा ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत मुश्किल वक्त था. मगर उनके पास भी ठोस कारण थे. हम दोनों बहुत लंबे समय से दोस्त थे. जहां तक मुझे याद है मैं उस वक्त 15 साल की थी जब पंकज कपूर से मेरी दोस्ती हुई. मगर दोस्ती और लगाव के बावजूद अलग होना दिल तोड़ देता है. ठीक है, आज पंकज अपने परिवार में काफी खुश हैं. मेरी उनको शुभकामना है.”
'तलाक लेना उनका फैसला नहीं था'
नीलिमा का कहना है कि तलाक के सदमे से उबरने के लिए दोस्तों और परिवार की मदद ली. उन्होंने शाहिद कपूर को अपनी ताकत का सबसे बड़ा स्रोत बताया. शाहिद के होने से उनके जीवन में यकीन पैदा हुआ. नीलिमा कहती हैं, “मुझे सदमे से उबरने में थोड़ा वक्त लगा. मगर अब सब कुछ ठीक है.” नीलिमा अपने पूर्व पति राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर की मां हैं. ईशान खट्टर कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. राजेश खट्टर से पहले नीलिमा उस्ताद रजा अली खान से भी वैवाहिक बंधन में बंध चुकी थीं मगर ये शादी भी बहुत लंबी नहीं चली. नीलिमा और पंकज कपूर की शादी 1975 में हुई थी. मगर दोनों के बीच 1984 में तलाक हो गया. उसके बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली. सुप्रिया और पंकज के दो बच्चे हैं.
Tik Tok स्टार फैजल सिद्दीकी की इस वीडियो पर डायरेक्टर पूजा भट्ट ने जताई नाराजगी, कही ये बात