एक्सप्लोरर
होली पर दिल्ली वालों की धड़कन बढ़ाएंगे नीलकमल के गाने, 'दिल्ली वाली दिल लेके भागल बिया' ने तोड़े रिकॉर्ड्स
भोजपुरी स्टार्स हर साल की तरह अपने नए-नए गानों के साथ इस होली से पहले रंगों की महफिल जमा रहे हैं. इन्हीं गानों की लिस्ट में एक गाना है भोजपुरी स्टार नीलकमल का.

नीलकमल सिंह
होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है. ऐसे में होली का मजा दोगुना करने के लिए लोग लगातार अपनी होली की सॉन्ग लिस्ट को बढ़ाने में लगें हैं. भोजपुरी स्टार्स हर साल की तरह अपने नए-नए गानों के साथ इस होली से पहले रंगों की महफिल जमा रहे हैं. ऐसे में ये नए गाने धमाकेदार है हीं. साथ ही इन स्टार्स के पुराने गाने ऐसे हैं जिनका नशा अभी तक दर्शकों के दिलों से नहीं उतर पाया है. इन्हीं गानों की लिस्ट में एक गाना है भोजपुरी स्टार नीलकमल का. दिल्ली वाली दिल लेके भागल बिया पिछली होली पर तो तहलका मचा ही चुका है ,साथ ही इस होली पर भी धमाल मचाता नजर आने वाला है. क्योंकि अभी से इस गाने की गूंज सोशल मीडिया के साथ-साथ डीजे पर भी सुनाई देने लगी है.
यूट्यूब पर नीलकमल सिंह के इस गाने को अब तक 46,460,435 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं, तो वहीं इस म्यूजिक को कंपोज प्रियांशु सिंह ने किया है.
भोजपुरी जगत की दुनिया में नीलकमल एक जाना माना नाम तो हैं ही. साथ ही उनके गाने काफी धमाकेदार होते हैं. हाल ही में उन्होंने पुष्पा का श्रीवल्ली गाना भी रीक्रिएट किया था. जी हां उन्होंने श्रीवल्ली का भोजपुरी वर्जन फैंस के साथ शेयर किया था. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से आग की तरह वायरल हुआ था.
होली का त्यौहार आने में मात्र एक हफ्ता ही बचा है. लेकिन अभी से होली की धूम फिल्मी जगत में देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर अभी तक आपने अपनी होली सॉन्ग की लिस्ट तैयार नहीं की है, तो आप नीलकमल की कई गाने अपनी होली लिस्ट में शुमार कर सकते हैं. और होली के मजे को दोगुना कर सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion