(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: नीना गुप्ता ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सुई देखकर जोर से चिल्लाईं मम्मी-मम्मी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कोरोना वायरस का टीका लगवा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने टीका लगवा लिया है.
देश में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया के तहते सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगे हैं. अब 60 साल ऊपर लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लग रही है. लोग आगे बढ़कर ये टीके लगवा रहे हैं. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री जुड़े सितारे भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी इसका टीका लगवाया है.
नीना गुप्ता ने कोरोना वैक्सीन लगवाते समय का एक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि टीका लग चुका है और इसके लिए अस्पताल का आभार भी जताया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"लग गया जी टीका. थैंक्यू हिंदुजा अस्पताल." इस वीडियो में नीना गुप्ता फनी एक्स्प्रेशन भी दे रही हैं.
दिए फनी एक्सप्रेशन
इस वीडियो में नीना फनी अंदाज में कहती हैं,"लग रही है वैक्सीन. बहुत डर लग रहा है. मैं लगवाने आई हूं. मम्मी." इस दौरान नर्स उन्हें टीका लगाती हैं और जैसे ही टीका लगता है. वह कहती हैं,"ठंडा-ठंडा लग रहा है. डन." इसके बाद वह मास्क उतार कर डन कहती हैं.
यहां देखिए नीना गुप्ता का वीडियो-
View this post on Instagram
बधाई हो बेहतरीन कमबैक
बता दें कि नीना गुप्ता 61 साल की हैं. इस उम्र में भी वह काफी एक्टिव हैं. फिल्म 'बधाई हो' से उन्होंने कमबैक किया और अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत रही हैं. इसके अलावा वह आखिरी बार वेब सीरीज पंचायत में नजर आईं थी. इस सीरीज में भी उनकी जमकर तारीफ हुई हैं.
50 साल की उम्र में की शादी
नीना गुप्ता ने जिस शानदार अंदाज में सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है वो काबिल-ए-तारीफ है. इसी तरह नीना की पर्सनल लाइफ भी बेहद डेयरिंग रही है. नीना ने बिना शादी के ही क्रिकेटर विवियन रिचार्ड की बेटी मसाबा को 30 साल की उम्र में जन्म दिया. और फिर इसके बाद साल 2008 में करीब 50 साल की उम्र में विवेक मेहरा के साथ शादी रचा ली.
ये भी पढ़ें-
पैपराजी से परेशान हुईं राखी सावंत, बोलीं- मुझे अकेला छोड़ दो