Neena Gupta को मिली बड़ी फिल्म, Amitabh Bachchan के साथ Sooraj Barjatya की अगली फिल्म में आएंगी नज़र
हाल ही में खबर मिली थी कि जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani) और अनुपम खेर (Anupam Kher) सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं...
Neena Gupta joins Amitabh Bachchan in Her Next: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) नई फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम होगा ऊंचाई (Oonchai). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म दोस्ती पर बेस्ड होगी. फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani) और अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम पहले ही सामने आ चुका है. वहीं , अब खबर मिली हैं कि फिल्म के कलाकारों में एक और नाम जुड़ गया है और वो हैं नीना गुप्ता (Neena Gupta).
View this post on Instagram
आपको बताद दें कि नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन फिल्म 'अलविदा' के बाद दूसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं. सूरज बड़जात्या अपने करियर की सबसे बड़ी और खास फैमिली ड्रामा मूवी के लिए एक जबरदस्त स्टारकास्ट इकट्ठा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में बिग बी, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता बेस्ट फ्रेंड के रूप में नजर आएंगे. फिल्म के जल्द ही फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. वैसे इन नामों के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लिए जाने की भी चर्चा है. कह सकते हैं कि सूरज की फिल्म हाल के दिनों में बनने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. वह जल्द ही शूटिंग शुरू करके अगले साल फिल्म 'ऊंचाई' को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं."
View this post on Instagram
'मैंने प्यार किया', 'हम आपके है कौन', 'हम साथ साथ है', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' के बाद सूरज बड़जात्या की ये सातवीं फिल्म होगी. उन्होंने अब तक जिन छह फिल्मों का निर्देशन किया है, उनमें से चार ब्लॉकबस्टर रहीं और एक क्लीन हिट. सिर्फ 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' फिल्म थी जो दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आई थी. वहीं, अमिताभ बच्चन के साथ यह सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म है. फिल्म 'ऊंचाई' के बाद, सूरज, सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे, जिसके साल 2023 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः
Janhvi Kapoor रहती हैं Junk food और मीठी चीजों से दूर, Glowing Skin के लिए पीती हैं ताजा फलों का जूस