कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री से विवादों का नाता बहुत पुराना है. फिल्मों में काम करने वाले सितारों को लेकर कई बार अफवाहें फैलती हैं और उनके द्वारा लिए गए फैसलों का भी कई बार विरोध होता है. एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिनका निजी जीवन काफी विवादों में रहा और उन्होंने किसी परवाह किए बिना खुद ही जीवन से जुड़े फैसले लिए. खैर, नीना गुप्ता ने अब विवेक मेहरा से शादी कर ली है.
पिछले साथ लॉकडाउन में दोनों मुक्तेश्वर में थे और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे. नीना ने एक इंटव्यू में कहा कि ये पहले बार था जब वह और विवेक पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. नीना ने बताया कि दोनों ने करीब छह महीने एक साथ बिताए थे. स्पॉटबॉय के मुताबिक, नीना गुप्ता ने बताया, 'मेरे पति ज्यादातर दिल्ली में ही रहते हैं और मैं मुंबई में, ये हमारा बेस है. ऐसे में ये पहले बार था जब हम पति-पत्नी की तरह रह रहे थे.'
नीना गुप्ता ने आगे कहा, 'पहली बार मैंने उन्हें जाना और उन्होंने मुझे. शुरुआत में मैं थोड़ा तंग आ गई थी क्योंकि विवेक ज्यादातर फोन पर रहते थे, हर समय काम के फोन उठाते थे. जबकि बाद में उन्होंने इस समय को पढ़ाई में, दोस्तों को फोन करने में खपाया, जिससे वह अपने पति को भी कह सकें कि वह बहुत बिजी हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं इससे बहुत खुश हूं, इससे मैंने खुद को व्यस्त रखना सीखा. मैं पढ़ती हूं और जो भी मन करता है करती हूं. मैं अपनी खुशियों के लिए उनपर बिल्कुल भी निर्भर नहीं हूं. मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स को फोन करती हूं और उनसे खूब सारी बातें करती हूं. तो कुछ इस प्रकार पहले लॉकडाउन से मेरा जीवन भी बदला.' बता दें नीना गुप्ता और विवेक मेहरा ने साल 2008 में शादी की थी. नेहा धूपिया के शो पर एक्ट्रेस ने बताया था कि दोनों की मुलाकात पहली बार फ्लाइट में हुई थी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे