Neeraj Chopra Dance on Punjabi Song: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जब से टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम किया तभी से वो देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बन गए हैं. हर लड़की की चाहती है कि वो नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की चाहत बने. वहीं दूसरी तरफ नीरज चोपड़ा की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ चुकी है. आलम ये है कि अब वो रियलिटी शो में भी नजर आने लगे हैं. हाल ही में वो पहुंचे थे डांस प्लस 6 (Dance Plus 6) में जहां कंटेस्टेंट तो कंटेस्टेंट नीरज चोपड़ा ने भी झूमकर ऐसा डांस किया कि देखने वालों को यकीन ही नहीं आया.


जमकर नाचे नीरज, कर दिया इस हसीन लड़की को प्रपोज़
डांस प्लस एक डांस रियलिटी शो है जिसे रेमो डिसूजा के साथ साथ बाकी कोरियोग्राफर भी जज करते हैं. इस शो में देश के चुनिंदा डांसर्स हिस्सा लेते हैं. हर हफ्ते शो में एक स्पेशल गेस्ट को बुलाया जाता है और इसीलिए नीरज चोपड़ा इस शो पर पहुंचे जहां खूब मस्ती और खूब धमाल हुआ. शो का एक प्रोमो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नीरज चोपड़ा शो में धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. वो भी पंजाबी गाने ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर. लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ उसे देख तो हम हैरान ही रह गए. कोरियोग्राफर और शो की जज शक्ति मोहन इस दौरान नीरज चोपड़ा से खुद को प्रपोज करने की बात कहती हैं और नीरज चोपड़ा भी उन्हें शानदार तरीके से प्रपोज़ करते हैं. 



वहीं इस प्रोमो में रेमो डिसूजा नीरज चोपड़ा के बारे में शानदार बात कहते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा – एक गोल्ड है जिससे जेवर बनते हैं, लेकिन इस गोल्ड से इंडिया के तेवर बनते हैं. आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था. जिसके बाद भारत पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था.   


ये भी पढे़ंः Super Dancer Chapter 4: Shilpa Shetty और Geeta Kapoor का इस वीडियो में दिखा अप्सरा अवतार, देखें वीडियो