वेब सीरीज 'पाताल लोक' में मीडिया टाइकून संजीव मेहरा का किरदार निभाने वाले नीरज काबी ने जब इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो वह पहले इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी का किरदार निभाना चाहते थे. लेकिन उनके हाथ प्राइम-टाइम पत्रकार संजीव मेहरा की भूमिका में लगी. नीरज काबी को फिल्म पहचान मिली फिल्म 'तलवार', 'शिप ऑफ थिव्स' और वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' से. उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे शो का इंतजार कर रहे थे और 'पाताल लोक' में वो सबकुछ है. एक अच्छी स्क्रिप्ट, कहानी और कास्ट.


नीरज काबी ने कहा ,'मुझे याद है कि मैं हाथी राम के कैरेक्टर से काफी आकर्षित हुआ था. क्या कमाल का कैरेक्टर है ये हाथी राम का, क्या लिखा है. यहां तक कि मैंने अपने कैरेक्टर को भी नहीं देखा था. लेकिन जब मैंने संजीव मेहरा का मैकबेथ की तरह वाला कैरेक्टर पढ़ा, तो मैं इसे करने के लिए तैयार हो गया. सीरिज की शुरुआत संजीव मेहरा के पतन से होती है. एक वक्त था जब वह हीरो था. इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म का पोस्टर बॉय था. लेकिन उसके टीवी चैनल की टीआरपी गिरने से उसका बॉस उसे निकाल देता है. वह उसे अंदर से तोड़ देती है लेकिन वह वापस आने के लिए संघर्ष करता है. '


यहां देखिए पाताल लोक ट्रेलर



सेक्रेड गेम्स महान शो


नीरज काबी को वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से पॉपुलैरिटी मिली. इसमें वह एक करप्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हैं. उन्होंने माना कि पाताल लोक और सेक्रेड गेम्स दोनों लगभग एक जैसी प्रलय की बात करते हैं, लेकिन दोनों शो की अपनी पहचान है. उन्होंने कहा,'उनके पास वो अंडरकरेंट्स हैं, जोकि सेक्रेड गेम्स में यह एक बहुत ही बड़े तरीके से था. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद, वहाँ पर कुछ संवेदनाएँ होती हैं. लेकिन मैं नहीं मानता कि एक शो दूसरे की जगह ले सकता है. सेक्रेड गेम्स एक महान शो था और इसका अपना समय था, इसलिए पाताल लोक है. लोगों को यह महसूस हो सकता है कि अब एक और अद्भुत सीरीज आती है. इनमें से प्रत्येक शो में अपने दम पर खड़े होने की शक्ति है. मुझे नहीं लगता कि वे किसी एक को पछाड़ने के लिए बने थे.'

काबी का मानना है कि दर्शक अपनी संवेदनाओं के अनुसार पाताल लोक पर प्रतिक्रिया देंगे. इसे सीरिज को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें गुल पनाग, अभिषेक बनर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी और कई बेहतरीन कलाकार हैं.


ये भी पढ़ें-


'पाताल लोक' के 'हाथी राम चौधरी' ने अक्षय कुमार की इस फिल्म से किया था डेब्यू, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली शोहरत


Paatal Lok Review: दमदार परफॉर्मेंस और बेबाक कहानी के साथ समाज की कड़वी सच्चाई बयां करती है 'पाताल लोक'