Neeru Bajwa ने शेयर की सबसे क्यूट वीडियो, जुड़वां बेटियां आलिया और अकीरा कर रही हैं 'जीन' के गाने पर डांस
नीरू बाजवा और उनकी जुड़वां बेटियां आलिया और अकीरा 'पानी छ मदनी' के 'जीन' गाने पर थिरक रही हैं. अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के माध्यम से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है.
Neeru Bajwa New Video: नीरू बाजवा ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'पानी छ मदनी' के लिए खूब वाहवाही लूटी है. फिल्म ही नहीं फिल्म के गाने भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है और अभी भी फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को प्रशंसकों से सराहना और प्यार मिल रहा है. वहीं, बदले में, नीरू बाजवा ने अपने सोशल मीडिया पर दर्शकों से मिले प्यार के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है जिसमें नीरू की बेटियां आलिया और अकीरा फिल्म के गाने 'जीन' में क्यूट सी गुड़िया की तरह थिरक रही हैं. आप भी देखें वीडियो
View this post on Instagram
Neeru Bajwa’s Twin Daughters Grooving To The Song Jean: हाल ही में, नीरू बाजवा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी जुड़वां बेटियों आलिया और अकीरा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दोनों सुपर क्यूट परियों को 'पानी छ मदनी' के गाने 'जीन' की धुन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. आप उन्हें गाने में नीरू बाजवा के सिग्नेचर स्टेप्स की नकल करते हुए देख सकते हैं. फ्रेम में, दोनों जुड़वां बेटियों के साथ नीरू भी थिरकती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
Neeru Bajwa Cutest Video: नीरू ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'हमने सोचा था कि हम आपके द्वारा दिए गए प्यार के लिए अपना धन्यवाद करें, #paanichmadhaani #playinginatheatternearyou ❤️'. इतना ही नहीं नीरू बाजवा को अपनी बेटियों के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है. वहीं, सोशल मीडिया पर नीरू की इस प्यारी वीडियों को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः