मां बनने वाली हैं सिंगर Neeti Mohan, शादी की दूसरी सालगिरह पर फैंस के साथ शेयर की Good News
Bollywood: नीति मोहन और निहार पांड्या ने समुद्र किनारे खड़े होकर काफी स्पेशल अंदाज़ में तस्वीरें क्लिक की हैं और इस खुशखबरी का ऐलान किया है.
![मां बनने वाली हैं सिंगर Neeti Mohan, शादी की दूसरी सालगिरह पर फैंस के साथ शेयर की Good News Neeti mohan and nihaar pandya announces pregnancy on their 2nd wedding anniversary मां बनने वाली हैं सिंगर Neeti Mohan, शादी की दूसरी सालगिरह पर फैंस के साथ शेयर की Good News](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/15204751/neeti-mohan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुरीली आवाज़ की मलिका सिंगर नीति मोहन(Neeti Mohan) जल्द ही मां बनने वाली हैं. वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. हाल ही में फैंस के साथ उन्होंने ये गुड न्यूज़ शेयर की है. इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर करते हुए नीति मोहन और उनके पति निहार पांड्या(Nihar Pandya) ने अपने फैंस को इन खुशियों का साझेदार बनाया है.
ऐसे बताई गुड न्यूज़
नीति मोहन और निहार पांड्या ने समुद्र किनारे खड़े होकर काफी स्पेशल अंदाज़ में तस्वीरें क्लिक की हैं और इस खुशखबरी का ऐलान किया है. निहार जहां पिंक शर्ट और ब्लू जींस में नज़र आ रहे हैं तो वहीं नीति ने लूज शर्ट टाइप ड्रेस कैरी की है. दोनों ही तस्वीरों में काफी खुश तो है ही साथ ही कभी निहार नीति के बेबी बंप को चूमते हुए दिख रहे हैं तो कहीं पर 2 से तीन होने का इशाना कर ये खुशखबरी बयां कर रहे हैं. खास बात ये है कि आज दोनों की शादी को 2 साल भी पूरे हो चुके हैं.
2019 में हुई थी शादीView this post on Instagram
आपको बता दें कि नीति मोहन और निहार पांड्या ने 15 फरवरी, 2019 को सात फेरे लिए थे. ये लव मैरिज थी. हैदराबाद में हुई इस शाही शादी के चर्चे खूब हुए थे. सोशल मीडिया इस शादी की तस्वीरों को लेकर क्रेज़ काफी समय तक रहा था. नीति जहां कमाल की गायिका हैं तो वहीं निहार बेहतरीन अभिनेता हैं जो मणिकर्णिका जैसी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं नीति की बात करें तो स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं नीति ने कई बेहतरीन गाने बॉलीवुड को दिए हैं.
चारों बहनें हैं एक से बढ़कर एक
दरअसल नीति मोहन की तीन और बहनें जो भी बॉलीवुड में ही सक्रिय हैं. इनमें से शक्ति और मुक्ति दोनों ही जबरदस्त कोरियोग्राफर हैं. और अपनी फील्ड में ये माहिर भी हैं
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: बोगीलाल को जाल में फंसा, ने के लिए निकले गोकुलधामवासी, क्या हो पाएंगे प्लान में कामयाब?ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)