डांस मेरी रानी गाने पर नोरा फतेही के साथ 63 साल की नीतू कपूर ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो
शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीतू नोरा के साथ उनके ही गाने नाच मेरी रानी पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों किड्स डांस रियलटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को जज करती नज़र आ रही हैं. वह इस शो को नोरा फतेही और मर्जी पेस्टनजी के साथ को-जज कर रही हैं. यह शो डांस दीवाने का स्पिन ऑफ है जिसे माधुरी दीक्षित ने भी जज किया था. आपको बता दें कि हाल ही में इस शो की शूटिंग शुरू हुई है जिसमें नीतू कपूर ने भी हिस्सा लिया.
शूटिंग के दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीतू नोरा के साथ उनके ही गाने डांस मेरी रानी पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं. 63 साल की उम्र में डांस के मामले में नोरा को टक्कर देतीं नीतू का यह अंदाज़ देख हर कोई हैरान है. नीतू के बेटे रणबीर कपूर को डेट कर रहीं आलिया भट्ट भी इस वायरल वीडियो को देखकर चौंक गई हैं और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कमेंट किया और लिखा, स्टार.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि नोरा के इन्स्टाग्राम पर मौजूद फैन पेज के जरिए इस वीडियो को पोस्ट किया गया था. खुद नीतू ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर अपने फेवरेट्स के साथ मस्ती करते हुए. आपको बता दें कि नीतू ने हाल ही में एक फिल्म जुग जुग जियो की भी शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी नजर आएंगे.
View this post on Instagram
फिल्म की शूटिंग के दौरान नीतू को कोरोना भी हुआ था लेकिन रिकवर करने के बाद वह शूटिंग पर वापस लौट आई थीं. पति ऋषि कपूर के 2020 में निधन के बाद नीतू काफी टूट गई थीं लेकिन फिर उन्होंने काम में बिजी होकर अपने गम को भुलाना सीख लिया.
जब मोनोकिनी में अंगूरी भाभी को देखकर भड़क गए थे फैन्स, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब!
सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद डिप्रेशन में चले गए थे कपिल शर्मा, इस सुपरस्टार ने की थी मदद!