Neetu Kapoor ने फिर बयां किया पति Rishi Kapoor को खोने का दर्द, पोस्ट शेयर कर लिखा - रोलर कोस्टर की तरह था 2020
ऋषि कपूर को दुनिया से अलविदा लिए 8 महीने हो चुके हैं लेकिन उनका परिवार उन्हें आज तक नहीं भुला सका है. खासतौर से उनकी पत्नी नीतू कपूर. वो हर खास मौके पर उन्हें याद जरुर करती हैं. और अब एक बार फिर उन्हें वो याद आए हैं.
एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को जब भी याद करते हैं तो उनका खिलखिलाता हुआ चेहरा हमेशा आंखों के आगे आ जाता है लेकिन ये साल नीतू के लिए काफी गम से भरा हुआ रहा. पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का साथ छूट गया और फिर रही सही कसर कोरोनावायरस ने उन्हें अपनी चपेट में लेकर निकाल दी. ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) को दुनिया से अलविदा लिए 8 महीने हो चुके हैं लेकिन उनका परिवार उन्हें आज तक नहीं भुला सका है. खासतौर से उनकी पत्नी नीतू कपूर(Neetu Kapoor). वो हर खास मौके पर उन्हें याद जरुर करती हैं. और अब एक बार फिर उन्हें वो याद आए हैं.
नीतू कपूर ने बयां की दिल की बात
चूंकि 2020 जाने वाला है और 2021 आने वाला है. इसीलिए नीतू ने इस साल से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि ऋषि का जाना उनके लिए कैसा था. उनके जाने के बाद उन्होंने क्या महसूस किया और क्या फील किया. अपनी हालिया पोस्ट में उनके दिल के जज्बात बखूबी सामने आए हैं
View this post on Instagram
इस पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया है कि ऋषि कपूर के जाने के बाद आखिर वो कैसे आगे बढ़ रही है. क्या चीज है जो उन्हें जिंदा रखे हैं. इसका श्रेय उन्होंने उनकी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो को दिया है. जिसकी शूटिंग के दौरान ही उन्हें कोरोना हुआ था. हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं. और शूटिंग के बाद अब पूर परिवार के साथ राजस्थान में हैं. आज उनके बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिदिमा, नातिन, जमाई और आलिया भट्ट सभी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल वो सभी रणथंबौर में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं.
30 अप्रैल को हुआ था ऋषि कपूर का निधन
अभिनेता ऋषि कपूर का निधन इसी साल 30 अप्रैल को हुआ था. 2019 में उन्हें कोरोना होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उनका न्यूयॉर्क में लगभग 1 साल तक इलाज भी चला. जहां पर नीतू कपूर हर पल उनके साथ रहीं. वो भारत लौट आए थे और अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रहे थे लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और इस बारल वो हम सबको छोड़कर हमेशा के लिए चले गए.