Neetu Kapoor on Kapil Sharma Comedy Show: बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) कपिल शर्मा के कॉमेडी शो (Kapil Sharma Comedy Show) पर गेस्ट के रूप में आई थीं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने टीवी पर सबके सामने अपनी बहु को शगुन के कंगन दिए थे. शगुन के कंगन पाने के बाद उनकी बहु की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को अपना पति बताया था. गुत्थी ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ कॉमेडी शो पर जमकर रोमांस भी किया था. वहीं जब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) साल 2017 में गेस्ट के तौर पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के शो पर पहुंची तो उन्होंने मशहूर गुलाटी से कहा, 'आपकी बहन या कोई है जिससे मेरे बेटे की शादी हुई है, मैं उससे मिलना चाहती हूं और कंगन देना चाहती हूं'. नीतू कपूर के कहने के बाद सुनील ग्रोवर गुत्थी के किरदार में आते हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने गुत्थी को शगुन के कंगन दिए. कंगन तोहफे में मिलने के बाद गुत्थी तो खुशी के मारे उछलने लगती है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन संग ऐसा रहा रश्मिका मंदाना का पहला एनकाउंटर, बोलीं- इतने बड़े स्टार होकर भी...
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) जब गुत्थी को कंगन देती हैं, तब कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हैं, ये आपने रणबीर (Ranbir Kapoor) के लिए कैसी पत्नी चुनी है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, कि अब जो होना था हो गया, वह कर भी क्या सकती हैं. दोनों ने शादी कर ली है और हनीमून पर भी चले गए थे. अब तो वह बस शगुन के कंगन ही दे सकती हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के इस मजाकिया अंदाज और कॉमेडी शो पर गुत्थी की मस्ती देख दर्शक खूब ठहाके लगाते हैं.
ये भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia से लेकर Rana Daggubati तक... ये हैं साउथ के वो स्टार्स जो अपने बिजनेस से भी खूब कमाई कर रहे