पहली बार जज बनने जा रहीं नीतू कपूर की धमाकेदार एंट्री, बेटे के सुपरहिट सॉन्ग पर किया डांस
बड़े पर्दे पर जलवा दिखाने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नीत कपूर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. नीतू जल्द ही कलर्स के डांसिंग रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' को जज करती नज़र आएंगी.
![पहली बार जज बनने जा रहीं नीतू कपूर की धमाकेदार एंट्री, बेटे के सुपरहिट सॉन्ग पर किया डांस Neetu kapoor Nora fatehi and Marzi Pestonji Share Dance Deewane Juniors Watch Video पहली बार जज बनने जा रहीं नीतू कपूर की धमाकेदार एंट्री, बेटे के सुपरहिट सॉन्ग पर किया डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/c80183d79a5b301ce9c6857639264b3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बड़े पर्दे पर जलवा दिखाने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नीत कपूर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. नीतू जल्द ही कलर्स के डांसिंग रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' को जज करती नज़र आएंगी. वैसे नीतू पहले भी कई बार कई रिएलिटी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन हर बार वो वहां मेहमान बनकर पहुंचती थीं. पर अब पहली बार नीतू बतौर जज किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें नीतू की धमाकेदार एंट्री होती दिख रही है.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के कुछ प्रोमो जारी किए हैं जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, नीतू कपूर और कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्तोनजी कुछ बच्चों के साथ डांस करते दिख रहे हैं. एक प्रोमो में नीतू कपूर और मर्ज़ी डांस करते दिख रहे हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि पहले नीतू अपने बेटे रणबीर कपूर के सुपरहिट सॉन्ग 'बचना ऐ हसीनों' पर जलवा दिखा रही हैं वहीं उसके बाद एक्ट्रेस रणबीर कूपर के ही दूसरे सॉन्ग 'बदतमीज़ दिल' पर मर्जी के साथ डांस करते दिख रही हैं.
View this post on Instagram
नोरा फतेही ने लगाई पानी में आग...
अपने लटके-झटकों से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराने वाली नोरा फतेही भी डांस दीवाने जूनियर्स में बतौर जज नज़र आएंगी, हालांकि नोरा इससे पहले भी कुछ डांसिंग रिएलिटी शो जज कर चुकी हैं.नोरा का प्रोमो सामने आया है जिसमें वो रवीना टंडन और कटरीना कैफ के मोस्ट सेंसेसनल सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करती दिख रही हैं. प्रोमो में नोरा के डांस की झलक दिखाई गई है जिसे देखकर ही आप पलक झपकाना भूल जाएंगे तो सोचिए शो में नोरा क्या जलवा बिखेरेंगी. हालांकि शो कब शुरू होगा इसकी डेट अभी जारी नहीं की है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)