लाख पूछने के बाद भी नीतू कपूर ने नहीं बताई रणबीर-आलिया की शादी की डेट, दिया ये मज़ेदार जवाब
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर 17 अप्रैल से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर 17 अप्रैल से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे, हालांकि डेट को लेकर अभी तक असमंजस बरकार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया-रणबीर 15 अप्रैल को सात फेरे लेंगे तो कुछ के मुताबिक 17 को, लेकिन शादी के इतने करीब आकर भी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों कब सात फेरे लेंगे. वहीं दोनों के परिवारों की तरफ से भी अभी तक वेडिंग डेट को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. इसी बीच हाल ही में जब रणबीर की मां यानी नीतू कपूर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भी बात गोलमोल कर दी, लेकिन ठीक से जवाब नहीं दिया.
दरअसल, हाल ही में नीतू कपूर 'डांस दीवाने जूनियर' के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं तो उन्हें पैपराज़ी ने घेर लिया और लगातार सवाल करते रहे कि रणबीर की शादी की क्या डेट है, लेकिन नीतू कपूर ने किसी भी सवाल का सटीक जवाब नहीं दिया, बल्कि इधर-उधर घुमाती रहीं. नीतू ने ये भी ज़ाहिर कर दिया कि वो इस सवाल से बहुत परेशान हो गई हैं और आखिर में पैपराज़ी से ही पूछ लिया कि आप ही बता दीजिए डेट और उसके बाद वो चली गईं. बताते चलें कि नीतू कपूर 'डांस दीवाने जूनियर' में बतौर जज नज़र आने वाली हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि नीतू कपूर अपनी होने वाली बहू को वही ज्वेलरी देंगी जो उन्हें उनकी सास कृष्णा राज कपूर से मिली थी. नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर को भी उनकी शादी पर यही ज्वैलिरी दी थी. अब वह रिद्धिमा से लेकर अपनी होने वाली बहू आलिया को इसे सौपेंगी. अब आलिया के यूनिक फैशन सेंस की वजह से फैंस भी उनका वेडिंग लुक जानने के लिए बेताब हैं. ऐसे में सुनने में आ रहा है कि वह अपनी सास नीतू कपूर के ब्राइडल लुक से भी टिप्स लेंगी.
गुरूद्वारे में चलाए जाएंगे लंगर
बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी शादी के बाद गुरुद्वारे में लंगर चलाया था. ऐसे में यह परंपरा शादी के बाद रणबीर और आलिया भी निभाते दिखेंगे. खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई के चेंबूर में स्थित कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में सात फेरे लेंगे. 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी आरके हाउस में ही शादी की थी. फिल्हाल शादी की तारीख को लेकर पुष्टी नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि 17 अप्रैल को दोनों पंजाबी रीति रिवाजों से एक दूसरे का हाथ थामेंगे.