गणेश चतुर्थी के दिन Neetu Kapoor को Rishi Kapoor की आई याद, थ्रोबैक फोटो शेयर करके कही ये बात...
Ganpati Festival: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को त्योहार बहुत पसंद थे. आरके स्टूडियो के लिए गणेश चतुर्थी त्योहार बड़ा त्योहार था.
![गणेश चतुर्थी के दिन Neetu Kapoor को Rishi Kapoor की आई याद, थ्रोबैक फोटो शेयर करके कही ये बात... Neetu Kapoor remembers late Rishi Kapoor amid Ganpati festivities with THIS throwback pic गणेश चतुर्थी के दिन Neetu Kapoor को Rishi Kapoor की आई याद, थ्रोबैक फोटो शेयर करके कही ये बात...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/26f85e6d299e1f6c501efcbf29319860_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neetu Kapoor remembers late Rishi Kapoor: भगवान गणेश का घरों में स्वागत करने के लिए पूरा देश शुक्रवार से जश्न में डूबा हुआ था. गणेश चतुर्थी पर कई सेलेब्स ने भगवान गणेश का अपने घरों में स्वागत किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इस बीच नीतू कपूर ने दिवंगत ऋषि कपूर को उनके घर पर पिछले साल के समारोहों में से एक पुरानी तस्वीर के साथ याद किया. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को त्योहार बहुत पसंद थे. आरके स्टूडियो के लिए गणेश चतुर्थी त्योहार बड़ा त्योहार था.
View this post on Instagram
इस साल नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषि कपूर की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वो बप्पा का अपने घर में स्वागत करते नजर आ रहे हैं. फोटो में हम देख सकते हैं कि ऋषि कपूर अपनी कार में बैठे हुए भगवान गणेश की मूर्ति को अपने हाथों में लिए हुए हैं. थ्रोबैक फोटो में त्योहार को मनाने के साथ दिवंगत अभिनेता को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. फेस्टिवल के सेलिब्रेशन के अच्छे पुराने दिनों को याद करते हुए नीतू ने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कीं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वर्गीय ऋषि कपूर इसे ऊपर सेलिब्रेट कर रहे होंगे. उन्होंने लिखा, ‘स्वर्ग में जश्न मना रहे होंगे.’
शुक्रवार को नीतू कपूर ने भी गणेश चतुर्थी पर फैन्स को शुभकामना देने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया था. इस बीच नीतू कपूर हाल ही में बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ कपिल शर्मा के शो में अपनी गेस्ट एंट्री के कारण सुर्खियों में छाई हुई थी. शो में उन्होंने बेटे रणबीर और दिवंगत ऋषि कपूर से जुड़े कई किस्सों का भी खुलासा किया. नीतू कपूर भी अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी अभिनीत जग जुग जीयो में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं. ये फिल्म राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. इसे चंडीगढ़ समेत कई लोकेशन पर शूट किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)