बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी पत्नी नीतू कपूर का साथ पिछले साल 2020 को छोड़ दिया था. बता दें कि साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. उस समय उनकी बेटी रिद्धिमा, नीतू कपूर के मुंबई वाले घर में साथ रह रही थीं. वहीं अब रिद्धिमा कपूर दिल्ली में अपने ससुराल में हैं और रणबीर कपूर मुंबई में एक अलग अपार्टमेंट में रहते हैं. आखिर क्या ऐसी वजह है कि नीतू कपूर ऋषि कपूर के जाने के बाद अपने बेटे के साथ नहीं रहतीं? इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया.



नीतू कपूर का कहना है कि, ‘मैं अपने बच्चों के साथ नहीं रहती. बच्चे अपने जीवन में बिजी रहें.' वो आगे कहती हैं कि, ‘मैं चाहती हूं कि वो अपने जीवन में व्यस्त रहें. मैं उनसे कहती हूं मेरे दिल में रहो, मेरे सर पर मत चढ़ो. कोरोना महामारी के चलते रिद्धिमा मेरे साथ एक साल से थी. मैंने उसे घर जाने के लिए जोर दिया क्योंकि भरत अकेला था और फिर भी वो वापस नहीं जा रही थी.’



नीतू कपूर आगे कहती हैं कि, ‘मुझे याद है कि जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन गई थी तो मैं उन दिनों रोया करती थी. अगर कोई उससे मिलकर अलविदा भी कहता तो मैं रोने लगती थी. लेकिन जब सालों बाद रणबीर गए तो मुझे रोना नहीं आया. जब रणबीर जा रहा है था और उसने मुझे रोते हुए नहीं देखा तो उसने मुझ से कहा आप मुझसे प्यार नहीं करती हो. लेकिन ऐसा नहीं है ये सिर्फ इतना था कि मुझे उस जीवन की आदत हो गई थी. बच्चों से दूर रहने की आदत. मुझे लगता है कि जब वो विदेश में थे तो उस चीज़ ने मुझे मजबूत बना दिया और मुझे महसूस कराया कि मैं अकेली हूं.’