रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में अब वो शुभ घड़ी आ चुकी है. जब ये क्यूट कपल दूल्हा-दुल्हन बनने वाले हैं. काफी समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के डेट पर सस्पेंस बना हुआ था, हालांकि अब वो कंफर्म हो गई है. अब 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. नीतू कपूर ने अपने बेटे की शादी से एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को डेट कंफर्म किया है. नीतू कपूर इससे पहले अक्सर शादी की बाद को मानने से इंकार करती दिखाई दी थीं. जब भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर सवाल पूछा जाता था तो वो हंसने लगती थीं, या फिर ये कहा करती थीं कि मैं क्यूं बताऊं, मुझे क्या पता?
शादी की बात पर पिछले एक साल से नीतू कपूर टालमटोली करतीं हुई नजर आ रही हैं, अब उन्होंने वेडिंग डेट को कंफर्म कर दिया है. जिससे सभी फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी से वापस आते हुए नीतू और रिद्धिमा कपूर ने बताया कि 14 अप्रैल को शादी है.
नीतू कपूर ने किसके कहने पर डेट कंफर्म की?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर ने वेडिंग डेट कंफर्म करने की वजह के पीछे का खुलासा किया है. क्या आप जानते हैं रिद्धिमा और नीतू ने एक बेहद ही खास शख्स के कहने पर इस शादी की डेट की घोषणा की है, और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर ही हैं.
जी हां अपनी मां और बहन को रणबीर कपूर ने ही कहा था कि वो शादी की डेट रिवील कर दें. रिपोर्ट के अनुसार अपने घर वास्तु के बाहर रणबीर मीडिया और वेडिंग कवरेज को देख रहे हैं. ये सब देखने के बाद मां से रणबीर ने कहा कि सभी अफवाहों को विराम लगाते हुए शादी की घोषणा कर दी जाए. ऐसे में फिर क्या था. नीतू कपूर अपने बेटे की बात को कैसे नहीं मानती. नीतू कपूर ने मेहंदी फंक्शन के बाद वेडिंग डेट का खुलासा किया है और सस्पेंस को खत्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding Updates: आलिया-रणबीर आज लेंगे सात फेरे, मां नीतू कपूर ने किया कंफर्म
ये भी पढ़ें:- Beast Movie Review: कमज़ोर कहानी...बकवास रोमांस...मुरझाया हुआ फ्लॉवर है विजय की 'बीस्ट'