'आपकी ख्वाहिश पूरी हुई', नीतू कपूर ने रणबीर की फोटो शेयर करते हुए ऋषि कपूर को किया याद
इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए. 14 अप्रैल को परिवार की मौजूदगी में दोनों शादी की जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
!['आपकी ख्वाहिश पूरी हुई', नीतू कपूर ने रणबीर की फोटो शेयर करते हुए ऋषि कपूर को किया याद Neetu Kapoor Share Unseen Photo With Son Ranbir Kapoor Have Look 'आपकी ख्वाहिश पूरी हुई', नीतू कपूर ने रणबीर की फोटो शेयर करते हुए ऋषि कपूर को किया याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/c32b411a58ad8ca77de9fd44af4bf637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए. 14 अप्रैल को परिवार की मौजूदगी में दोनों शादी की जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस और सेलेब्स तो रणबीर-आलिया को बधाई दे ही रहे हैं साथ ही कपूर परिवार ने भी खुले दिल से महेश भट्ट की बेटी का स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर वायरल होतीं तमाम तस्वीरों के बीच रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है इस फोटो में नीतू अपने बेटे पर सरमाया हैं.
नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बेटे के कंधे पर हाथ रखकर एकदम रिलैक्स मूड में नज़र आ रही हैं. बेटे की शादी की खुशी नीतू के चेहरे पर साफ नज़र आ रही है. फोटो शेयर करते हुए नीतू कपूर कैप्शन में लिखा 'ये आपको डेडीकेट है कपूर साहब, आपकी ख्वाहिश पूरी हुई'.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान ने भी अपनी बेटी के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में जहां सोनी अपनी बेटी को दुआएं दे रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर को बेटा बनाकर उनका स्वागत कर रही हैं. अपने पोस्ट में सोनी राज़दान ने बेटी-दामाद की एक वेडिंग फोटो शेयर की है जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'वो कहते हैं आप जब बेटी खोते हैं तब बेटा पाते हैं. मैं कहती हूं हमने एक शानदार बेटा पाया है. एक प्यारा परिवार .. मेरी प्यारी खूबसूरत बेबी गर्ल हमेशा हमारे साथ है. रणबीर और आलिया मैं आपके लिए ढेर सारा प्यार, प्रकाश और खुशियों की दुआ करती हूं. आपकी प्यारी मां'. सोनी राज़दान के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर पॉवर कपल को शादी की बधाई दी है.
View this post on Instagram
KGF 2 Box office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छाए 'रॉकी भाई', पहले ही दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)