एक गाने के शूट के दौरान Neetu Kapoor- Rishi Kapoor की हो रखी थी लड़ाई, जानिए मजेदार किस्सा
नीतू कपूर ने उस समय के बारे में बात की जब वो ब्रेक के दौरान इंजेक्शन ले रही थीं, ऋषि कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया था. लेकिन गाना ‘जीवन के हर मोड़ पे’ की शूटिंग के दौरान दोनों ने खूबसूरत अदाएं दिखाईं थी.
![एक गाने के शूट के दौरान Neetu Kapoor- Rishi Kapoor की हो रखी थी लड़ाई, जानिए मजेदार किस्सा Neetu Kapoor tells about her breakup with rishi Kapoor एक गाने के शूट के दौरान Neetu Kapoor- Rishi Kapoor की हो रखी थी लड़ाई, जानिए मजेदार किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26232040/neetukapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में दिखाई दी थीं. शो के दौरान नीतू कपूर ने अपने और ऋषि कपूर से जुड़े कई किस्सों पर खुलकर बात की. नीतू कपूर ने बताया था कि उनका ऋषि कपूर के साथ ब्रेक अप हो गया था. नीतू कपूर ने शो के दौरान इस किस्से को बताते हुए कहा था कि, 'झूठा कहीं का गाने पर हम शूट कर रहे थे और डांस भी कर रहे थे. लेकिन हकीकत में हमारा ब्रेकअप हो चुका था. मैं मेकअप रूम में बार-बार जाकर रो रही थी और फिर डॉक्टर आया जिसने मुझे इंजेक्शन दिया था. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी.’
View this post on Instagram
नीतू कपूर आगे कहती हैं, ‘जब-जब मैं और ऋषि कपूर इस गाने के लिए शॉट दे रहे थे तो हम हंसकर डांस कर रहे थे. ये किस्सा आज भी मुझे याद है.’ हाल ही में नीतू कपूर ने दोनों का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है , अपने इस किस्से को हम दोनों ने अलग-अलग मौकों पर लोगों के साथ शेयर किया है.
View this post on Instagram
नीतू और ऋषि कपूर ने 1980 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं. एक्टर रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी. ऋषि कपूर कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद अप्रेल 2020 में दुनिया को अलविदा कह गए. वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो नीतू कपूर आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी. जिसमें वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, और मनीष पॉल भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)