ऋषि कपूर से शादी के समय सुपरहिट एक्ट्रेस थीं Neetu Kapoor, प्यार के लिए करियर छोड़ा, 30 साल बाद पति के साथ ही की पर्दे पर वापसी
70 और 80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा नीतू सिंह (Neetu Singh) आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. अपने करियर की शुरुआत नीतू ने 8 साल की छोटी सी उम्र में ही कर दी थी...
Neetu Kapoor Birthday: हिंदी सिनेमा में नीतू कपूर एक बड़ा नाम है. उन्होंने ऋषि कपूर साथ शादी की थी. ऋषि और नीतू की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से रही. वैसे तो नीतू सिंह ने उस दौर के हर बड़े स्टार के साथ काम किया मगर सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी को ऋषि कपूर के साथ पसंद किया गया. वहीं, नीतू सिंह और ऋषि कपूर की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. नीतू और ऋषि की पहली मुलाकात फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग के वक्त आर के स्टूडियो में हुई थी. मगर दोनों की दोस्ती फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट्स पर हुई.
View this post on Instagram
हालांकि जब नीतू पहली बार ऋषि से मिली तो वो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे. इस बात का खुलासा खुद नीतू ने अपने इंटरव्यू में किया था. नीतू ने बताया था, कि 'एक दिन ऋिषि ने पूछा कि मैं इतनी सारी फिल्में साइन क्यों कर रही हूं, क्या मुझे शादी नहीं करनी है. मैंने कहा शादी किससे करूं तो ऋषि ने कहा मुझसे.' बता दें कि नीतू ने ऋषि कपूर से शादी के बाद अपना बना बनाया करियर छोड़ दिया औऱ घर संभाला.
View this post on Instagram
वहीं, ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि, पहली फिल्म बॉबी की सफलता के बाद ऋषि के पास कई फिल्मों के ऑफर आए मगर ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं, इसका गुस्सा ऋषि कपूर, नीतू पर निकालते थे, लेकिन नीतू हमेशा ऋषि के साथ हर परिस्थितियों में खड़ी रहीं. शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और घर और बच्चों को संभाला. नीतू ने अपनी शादी के लगभग 30 साल बाद ऋषि कपूर के साथ ही साल 2009 में इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी.
यह भी पढ़ेंः
Abhishek Bachchan करने वाले थे Dilip Kumar के साथ इस फिल्म में काम, खुद किया इसका खुलासा
Jacqueline Fernandez ने Bhoot Police का पहला लुक किया शेयर, बताया अपने किरदार का नाम