Neetu Kapoor ने शेयर किया Rishi Kapoor का वीडियो, फैंस के लिए लिखी ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने साल 1979 में आई फिल्म सरगम से एक गाना पोस्ट किया, जिसमें ऋषि कपूर ने राम नवमी पर फैंस को शुभकामनाएं दी थी.
![Neetu Kapoor ने शेयर किया Rishi Kapoor का वीडियो, फैंस के लिए लिखी ये बात Neetu Kapoor wishes Ram Navmi to fans post a video Rishi Kapoor Neetu Kapoor ने शेयर किया Rishi Kapoor का वीडियो, फैंस के लिए लिखी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08132101/neetu3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने राम नवमी के अवसर पर अपने फैंस को बधाई दी. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडिया साल 1979 में हुई रिलीज फिल्म सरगम का एक गाना है, जिसमें दिवंगत ऋषि कपूर राम नवमी के गाने पर डांस करते दिखाई दिए. नीतू कपूर ने राम नवमी पर अपने फैंस को बधाई देने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘रामनवमी की शुभकामनाएं.’ इस क्लिप में ऋषि डांस करते दिखाई दे रहे है. बता दें कि नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
View this post on Instagram
नीतू कपूर कई मौकों पर थ्रोबैक वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. बैसाखी पर इस महीने की शुरुआत में उन्होंने ऋषि कपूर के एक गाने की क्लिप साझा की थी. कुछ समय पहले उसने अपनी एक पुरानी फिल्म अतीश से एक और थ्रोबैक वीडियो साझा किया था और लिखा था, ‘मैं हमेशा सोचती थी कि मुझे एक पक्षी की तरह क्यों बनाया गया.’ होली के अवसर पर भी उन्होंने पोस्ट शेयर किया था, जिसमें ऋषि और अमिताभ बच्चन शामिल दिखाई दे रहे थे.
View this post on Instagram
ऋषि और नीतू ने साल 1980 में शादी की थी. नीतू कपूर पिछले महीने इंडियन आइडल शो में गेस्ट के रूप में दिखाई दी थी. नीतू ने खुलासा किया था कि वो ऋषि कपूर की बहुत अच्छी दोस्त थी. नीतू कपूर ने बताया कि शादी से पहले वो ऋषि कपूर के लिए लड़कियों को पटाने में मदद करती थीं. जब हमने डेटिंग करना शुरू नहीं किया था. वहीं ऋषि कपूर मुझे बहुत प्यार करते थे, हम एक-दूसरे को बॉब कहते थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)